- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के जरीपटका में एटीएम मशीन...
Nagpur News: नागपुर के जरीपटका में एटीएम मशीन काटकर 8.12 लाख रुपए उड़ा ले गए चोर

- गैस कटर मशीन का किया उपयोग
- पुलिस तलाश रही आरोपियों को
Nagpur News जरीपटका में एक एटीएम मशीन को काटकर चोर नकद 8.12 लाख रुपए चुरा ले गए। घटना के बारे में पता चलने पर जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। गैस कटर से एटीएम मशीन को काट रुपए चोरी किए। पुलिस के अनुसार नाका नं.-02, खसाला, कपिल नगर निवासी आसिम अख्तर खलिक अंसारी (43) के मोबाइल पर एटीएम चैनल सुपरवाइजर प्रशांत पांडे ने फोन पर सूचना दी कि, पाटणकर चौक स्थित एमटीएम फोड़कर चोर नकदी चुरा ले गया है।
बैंक अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत :बैंक अधिकारी अंसारी जब घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया, तो पता चला कि 4 सितंबर को देर रात करीब 2.26 बजे आरोपी एटीएम में घुसकर गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर उसमें से नकद 8 लाख 12 हजार 400 रुपए चुरा ले गया। बैंक अधिकारी अासिम अंसारी की शिकायत पर उपनिरीक्षक दशरथ पवार ने बीएनएस की धारा 305, 331(4)के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैंक में जमा कराए नकली नोट . किसी ने बैंक में नकली नोट जमा किए। इसका खुलासा होने पर बैंक अधिकारी की शिकायत पर एक साथ दो प्रकरण सदर थाने में दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि, शहर की बैंकों में जमा हुआ पैसा रिजर्व बैंक में पहुंचता है। किसी ने 50 रुपए के 39 नोट बैंक में जमा किए थे। पड़ताल के दौरान उनमंे से 250 रुपए नकली पाए गए हैं। इसी तरह से 100 रुपए के 298 नोट भी जमा िकए गए थे। उनमंे 1100 रुपए नकली पाए गए हैं। पहले भी इस तरह के मामले उजागर हुए हैं। ताजा मामले में दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
Created On :   5 Sept 2025 4:52 PM IST