Nagpur News: नागपुर मनपा के प्रभाग परिसीमन पर मिली 29 आपत्तियां

नागपुर मनपा के प्रभाग परिसीमन पर मिली 29 आपत्तियां
  • अब तक 84 आपत्तियां दर्ज की गईं हैं
  • अधिकतर का आपत्ति अन्य प्रभाग को जोड़ने, सीमांकन में खामी को लेकर दर्ज

Nagpur News मनपा के चुनावों के लिए प्रभाग परिसीमन के प्रारूप पर बुधवार को मनपा चुनाव विभाग को 29 आपत्तियां मिली हैं। प्रशासन से 23 अगस्त से प्रभाग के प्रारूप पर सुझाव और आपत्तियां लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब तक प्रक्रिया में करीब 84 आपत्तियां मिल चुकी हैं। आपत्ति दर्ज कराने वालों में कांग्रेस, भाजपा, राकां और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों का समावेश है। गुरुवार 4 सितंबर को परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम दिन है।

इन्होंने उठाई आपत्ति : आगामी मनपा चुनावों को लेकर प्रभाग परिसीमन में आपत्ति उठाने वालों में भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक जितेद्र उर्फ बंटी कुकड़े, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश ठाकरे, राकां (शप) के नेता एवं पूर्व नगरसेवक दुनेश्वर पेठे, कांग्रेस की पूर्व नगरसेवक भावना लोणारे, दीपक खोब्रागड़े समेत बसपा के नेता उत्तम शेवड़े का समावेश है। इनमें से अधिकतर का आपत्ति अन्य प्रभाग को जोड़ने, सीमांकन में खामी को लेकर दर्ज हुआ है।

शिवनगांव को लेकर भी बवाल : भाजपा के पूर्व नगरसेवक सभापति अविनाश ठाकरे से बुधवार को दर्ज आपत्ति में नई संरचना वाले प्रभाग 35 में शिवनगांव बस्ती को जोड़ने को लेकर आपत्ति उठाई गई है। इसके साथ ही प्रभाग 38 में शिवनगांव के 5 बूथ को जोड़ने को लेकर भाजयुमो उपाध्यक्ष पारेन्द्र पटले ने भी आपत्ति जताई है। इस आपत्ति में पूर्व महापौर और विधान परिषद संदीप जोशी ने भी अनुमोदन दिया है।

प्रभाग 26 पर सर्वाधिक आपत्ति : प्रस्तावित परिसीमन को लेकर शहर में सर्वाधिक आपत्ति प्रभाग 26 को लेकर मिली हैं। राकां के शहराध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने प्रभाग 26 और 23 को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। इसके अलावा प्रभाग 26 की सीमा और इलाकों में बदलाव को लेकर अंतूजी नगर के प्रशांत ढाले, सागर लाड़ेकर, अबू मियां नगर के नरेश शाह, तुलशी नगर के धनराज बड़ीधार, भावेश कुहीकर, हेमंत पांडे समेत करीब 10 से अधिक आपत्ति मिली हैं।


Created On :   4 Sept 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story