- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नाना का निधन, नाती को मिलेगी...
Nagpur News: नाना का निधन, नाती को मिलेगी अनुकंपा नौकरी, मैट का राज्य सरकार को आदेश

- बेटे को नौकरी देने के लिए दायर की थी याचिका
- अनुकंपा आधारित प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल
Nagpur News महाराष्ट्र प्रशासकीय न्यायाधिकरण (मैट) ने एक मामले में राज्य सरकार को आदेश दिया है कि पुलिस विभाग में कार्यरत रहते हुए मृतक पुलिस कर्मचारी की बेटी के बेटे का नाम अनुकंपा के आधार पर प्रतीक्षा सूची में शामिल कर नियमों के अनुसार नौकरी प्रदान की जाए। इस आदेश से संजुषा दिनेश पटेल और उनके बेटे गौरव दिनेश पटेल को राहत मिली है।
यह है पूरा मामला : संजुषा के पिता ज्ञानेश्वर हरिभाऊ मसाले लोहमार्ग पुलिस विभाग में कार्यरत थे। सेवा के दौरान 15 सितंबर 2010 को उनका निधन हो गया। इसके बाद, मसाले की पत्नी ने अपने चार बच्चों में से बेटी संजुषा का नाम अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए प्रस्तावित किया था। इसके आधार पर रेलवे पुलिस विभाग ने संजुषा का नाम अनुकंपा आधारित प्रतीक्षा सूची में शामिल किया। हालांकि, उन्हें अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली। इसलिए, संजुषा पटेल ने अपने स्थान पर अपने बेटे गौरव पटेल का नाम अनुकंपा के आधार पर प्रतीक्षा सूची में शामिल करने और उसे नौकरी देने की मांग की थी, लेकिन रेलवे पुलिस ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। इसलिए संजुषा ने मैट में याचिका दायर की।
अदालत का निर्णय : याचिका पर मैट के उपाध्यक्ष और न्यायमूर्ति मुरलीधर गिरटकर के समक्ष सुनवाई हुई। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, न्यायालय ने संजुषा पटेल का नाम अनुकंपा आधारित प्रतीक्षा सूची से हटाकर उनके बेटे गौरव पटेल का नाम शामिल करने और नियमों के अनुसार उसे नौकरी देने का आदेश दिया। इस मामले में पटेल की ओर से एड. नाजिया पठान ने पैरवी की।
Created On :   4 Sept 2025 12:43 PM IST