Nagpur News: जिला परिषद में लेटलतीफ रहने वाले 70 कर्मचारियों की काटी छुट्टी

जिला परिषद में लेटलतीफ रहने वाले 70 कर्मचारियों की काटी छुट्टी
  • तीन दिन देरी से आए, तो एक आकस्मिक अवकाश की होगी कटौती
  • कर्मचारियों को सीईओ के आदेश का झटका लगा

Nagpur News जिला परिषद के लेटलतीफ कर्मचारियों को अनुशासन के पाठ पढ़ाने सीईओ विनायक महामुनि ने सख्त कदम उठाए हैं। जाे कर्मचारी महीने में 3 दिन विलंब से दफ्तर पहुंचेगा, उसका एक आकस्मिक अवकाश कटौती करने का फरमान जारी किया है। जुलाई और अगस्त दो महीने में 70 लेटलतीफ कर्मचारियों को सीईओ के आदेश का झटका लगा। उनका एक अवकाश कटौती किए जाने की जानकारी सामने आई है।

दूसरे महीने में कमी : फरमान के बाद सुधार नजर आ रहा है। जुलाई में विलंब से दफ्तर पहुंचने वालों का आंकड़ा 45 से 50 के बीच था। दूसरे महीने में घटकर 20 से 25 के आस-पास बताया गया है। जुलाई और अगस्त महीने के लेटलतीफ कर्मचारियों में सामान्य प्रशासन विभाग के 10, पंचायत विभाग 12, वित्त विभाग 7, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग 7, लोककर्म विभाग 7, स्वास्थ्य विभाग 10, शिक्षण (प्राथमिक) 7, शिक्षण (माध्यमिक) 4, मनरेगा 1, यांत्रिकी विभाग 1, जलसंधारण विभाग 1, कृषि विभाग 1 और पानी व स्वच्छता विभाग के 2 कर्मचारियों का समावेश है।

आदत पर नियंत्रण : जिला परिषद का कार्यकाल समाप्त होने पर 8 महीने से प्रशासक है। जनप्रतिनिधि का नियंत्रण नहीं रहने से अधिकारी, कर्मचारियों का अपना राज है। कार्यालय में दस्तक देकर निकल जाना, कार्यालय में देरी से पहुंचना, दोपहर के समय कार्यालय में नदारद रहने की प्रवृत्ति बढ़ रही थी। सीईओ को यह बात ध्यान में आने पर लेटलतीफों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग प्रमुखों से कामाकज के दिन रोज सुबह 10.15 बजे हाजिरी रिपोर्ट मंगवाना शुरू किया।


Created On :   4 Sept 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story