Nagpur News: उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान, नागपुर यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस समारोह

  • शुक्रवार को गुरुनानक भवन में होगा समारोह
  • राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का उपक्रम

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय का शिक्षक दिवस समारोह अंबाझरी मार्ग पर स्थित गुरुनानक भवन में शुक्रवार, 5 सितंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है। इस समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

शिक्षक दिवस समारोह की अध्यक्षता प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोडे चवरे करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, नागपुर के पूर्व निदेशक सतीश वटे उपस्थित रहेंगे। प्रमुख उपस्थितियों में प्र-कुलगुरु डॉ. सुभाष कोंडावार और कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे शामिल होंगे। इस समारोह में उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में शहरी क्षेत्र से इंद्रप्रस्थ न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज, वर्धा के प्राचार्य डॉ. आशीष ससनकर और ग्रामीण क्षेत्र से जगत आर्ट्स, कॉमर्स एंड इंदिराबेन पटेल साइंस कॉलेज, गोरेगांव, गोंदिया के प्राचार्य डॉ. नीलकंठ लंजे को पुरस्कृत किया जाएगा।

उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग से इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्यामराव कोरेटी और संलग्नित महाविद्यालय से प्रियदर्शनी जे.एल. कॉलेज ऑफ फार्मेसी की डॉ. शिल्पा देशपांडे को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट शोधकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग से रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. विजय तांगडे और संलग्नित महाविद्यालय से डॉ. आर.जी. भोयर कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय (विद्याभारती), सेलू के डॉ. आशीष टिपले को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट लेखक के रूप में अंत्योदय महाविद्यालय, देवग्राम के डॉ. राजू श्रीरामे और उत्कृष्ट सामाजिक कार्य पुरस्कार के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, वर्धा की डॉ. विजयता विटणकर को सम्मानित किया जाएगा।


Created On :   3 Sept 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story