Nagpur News: नया नागपुर में बनेगा इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनांस सेंटर

नया नागपुर में बनेगा इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनांस सेंटर
  • हिंगना के गोधनी (रिठी), लाडगांव (रिठी) में होगा जमीन का अधिग्रहण
  • मंत्रिमंडल की बैठक में मिली हरी झंडी

Nagpur News उपराजधानी में ‘नया नागपुर’ विकसित करने पर मुहर लग गई। नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण अंतर्गत हिंगना तहसील के मौजा गोधनी (रिठी) व लाडगांव (रिठी) स्थित लगभग 692.06 हेक्टेयर में ‘नया नागपुर’ अंतर्गत इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनांस सेंटर (आईबीएफसी) विकसित किया जाएगा। इस प्रकल्प के लिए भूमि अधिग्रहण व खर्च के प्रावधान को मंत्रिमंडल की बैठक में मान्यता दी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की।

इस ‘व्यावसायिक केंद्र' की खास बातें

यह प्रकल्प नागपुर महानगरीय क्षेत्र में औद्योगिक और सेवा केंद्र बनाकर शहर को एक ‘व्यावसायिक केंद्र' के रूप में विकसित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी, जो ज्ञान-आधारित उद्योगों को आकर्षित कर सके, स्टार्टअप स्थापित कर सके और कॉर्पोरेट कार्यालय बना सके।

इस प्रकल्प के तहत, औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्रों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, स्मार्ट यूटिलिटी सोल्यूशन, प्लग एंड प्ले और एकल खिड़की अनुमोदन प्रणाली का एकीकृत रूप से निर्माण किया जाएगा। इससे नागपुर एक स्मार्ट, हरित और समावेशी कॉर्पोरेट शहर बनेगा। इससे 5 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन इस प्रकल्प के लिए प्रकल्प व्यवस्थापन सलाहकार के रूप में कार्य करेगा। चूँकि इस प्रकल्प को राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी प्रकल्प घोषित किया गया है, इसलिए इस प्रकल्प के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट दी गई है।

योजना ः कुल 6,500 करोड़ खर्च किए जाएंगे : प्रकल्प बनाने के लिए नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण द्वारा एक व्यवहार्यता रिपोर्ट और एक विस्तृत प्रकल्प रिपोर्ट तैयार की जाएगी। प्रकल्प के भूमि अधिग्रहण के लिए 3,000 करोड़ रुपये और इस स्थल पर नया नागपुर विकसित करने के लिए अनुमानित 3,500 करोड़ रुपये सहित कुल 6,500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस प्रकल्प के लिए, गृहनिर्माण नागरी विकास महामंडल (हुडको) ने 6,500 करोड़ रुपये के कर्ज और इस कर्ज के लिए सरकारी गारंटी को मंजूरी दी है।


Created On :   4 Sept 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story