- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छोटे ठेकेदारों को मिलेगी बड़ी राहत,...
Nagpur News: छोटे ठेकेदारों को मिलेगी बड़ी राहत, शीघ्र किया जाएगा भुगतान

- रामगिरी में मुख्यमंत्री के साथ बैठक, दिया भरोसा
- मुंबई में होगी मीटिंग, इसके पहले पेंडिंग मामलों की पूरी जानकारी ली जाएगी
- 90 हजार करोड़ रुपए के लंबित बिल का भुगतान तुरंत करें
Nagpur News ठेकेदारों ने रामगिरी पहुंचकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलकात की और 90 हजार करोड़ के बकाए बिल का भुगतान करने की मांग की। मुख्यमंत्री फडणवीस ने छोटे ठेकेदारों के बकाए बिल को जल्द से जल्द जारी करने का भरोसा दिया। नागपुर समेत राज्य भर के चुनिंदा ठेकेदारों की मुंबई में बैठक लेकर इस बारे में ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया। ठेकेदारों ने फडणवीस व लोक कर्म विभाग के मुख्य अभियंता को 90 हजार करोड़ के बकाया बिल तुरंत देने की मांग का निवेदन सौंपा।
दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि : नागपुर ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी गुरुवार को सुबोध सरोदे व संजय मैंद की अगुवाई में सिविल लाइन्स स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में जमा हुए आैर दिवंगत ठेकेदार पी. वी. वर्मा को श्रद्धांजलि दी। बिल नहीं मिलने से ठेकेदारों ने सरकार के प्रति नाराजी जताई आैर मांगों का निवेदन मुख्य अभियंता व मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस को दिया। बता दें कि काम करने के बाद भी बिल नहीं मिलने से व्यथित ठेकेदार पी. वी. वर्मा ने आत्महत्या कर ली थी।
पहले छोटे ठेकेदारों को भुगतान : इसके बाद ठेकेदार मुख्यमंत्री निवास रामगिरी पहुंचे आैर मुख्यमंत्री से चर्चा की। सीएम फडणवीस ने छोटे ठेकेदारों का बिल का जल्द से जल्द भुगतान करने का भरोसा दिया। पहले छोटे ठेकेदारों को भुगतान होगा। इसी महीने राज्य के ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुंबई में बैठक करने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने ठेकेदारों को बताया कि कौन से विभाग पर कितना बिल पेंडिंग है, इसकी जानकारी ली जा रही है। मुंबई में होनेवाली बैठक में सकारात्मक चर्चा होगी आैर पेंडिंग बिलों को जल्द से जल्द क्लीयर करने की कोशिश रहेगी।
बताई व्यथा : बिल का भुगतान नहीं होने से नाराज ठेकेदारों ने हाल ही में भीख मांगो आंदोलन कर नाराजी व्यक्त की थी। भीख में मिले 2140 रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता निधि में दिया था। बिल नहीं मिलने से ठेकेदारों पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों सांगली के हर्षल पाटील ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। अब पी. वी. वर्मा ने आत्महत्या कर ली। करोड़ों के बिल नहीं मिलने से वर्मा पर कर्ज बढ़ गया था। ठेकेदारों द्वारा की जा रही आत्महत्या से ठेकेदार एसोसिएशन को गहरा झटका लगा है। बिल मिलने में जितनी देेरी हो रही है, उतना ज्यादा कर्ज ठेकेदारों पर बढ़ रहा है।
Created On :   5 Sept 2025 11:30 AM IST