Nagpur News: गुरु–शिष्य की महान परंपराओं को लेकर साइकोलॉजी विभाग में मनाया शिक्षक दिवस

गुरु–शिष्य की महान परंपराओं को लेकर साइकोलॉजी विभाग में मनाया शिक्षक दिवस
  • कैंपस स्थित साइकोलॉजी विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग प्रमुख डॉ. सुबोध बंसोड ने की
  • गुरु–शिष्य संबंधों को और मजबूत बनाने की पहल

Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) के कैंपस स्थित साइकोलॉजी विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग प्रमुख डॉ. सुबोध बंसोड ने की। अपने संबोधन में डॉ. बंसोड ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम गुरु–शिष्य संबंधों को और मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्र और स्वयं के लिए पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन, स्वच्छता, आपसी सद्भाव, समाज में समरसता, चरित्र निर्माण और आत्मगौरव के मूल्यों को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। यही भारत के शैक्षणिक, आध्यात्मिक और भौतिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

गुरु–शिष्य संबंधों पर जोर

डॉ. बंसोड के साथ मंच पर डॉ. विवेक बांबल, अभिजीत तितरमारे, हिमांशु सर, डॉ. सरिता मोडक, सीमा पांडे, डॉ. पूजा मालवीय, प्राजक्ता जोशी, अंजन माहेश्वरी, दिव्या काथोडे, सना शेख, अदीबा कुरैशी, निलीमा रामटेके, रेनु खुबलानी, निलेश चहांदे, लुब्धा शेख और अमन सर मौजूद रहे।

सफल आयोजन

कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम ढोबले, प्राक्षीक जिंदे, अंकित पटले, प्रण्या कुंभलवार, दर्शना पाटील, अब्दुल अमानी कुरैशी, प्रद्युम्न तिपरामवार, अभिजीत लायचा, सरोज रामेलवार, पुष्कर म्हस्के, स्नेहा खंडेलवाल और भावना उईके सहित अन्य विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

Created On :   4 Sept 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story