- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ओबीसी अनशन समाप्त, सरकार ने मंजूर...
Nagpur News: ओबीसी अनशन समाप्त, सरकार ने मंजूर की 12 मांगे, सावे ने कहा-अन्याय नहीं होने देंगे

- ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे का बयान
- ओबीसी पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा
- ओबीसी आरक्षण को नुकसान नहीं होने देंगे
Nagpur News. ओबीसी आरक्षण को नुकसान नहीं होने देने की मांग के साथ 6 दिन से चल रहा श्रंखलाबद्ध अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया। ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे ने अनशन स्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि ओबीसी आरक्षण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आरक्षण के संबंध में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष डॉ.बबनराव तायवाडे व महासचिव सचिन राजुरकर के नेतृत्व में 30 अगस्त से संविधान चौक पर अनशन जारी था। मराठा आरक्षण को लेकर मुंबई में हुए आंदोलन के समांतर यह अनशन किया गया। ओबीसी महासंघ का कहना था कि मराठा आरक्षण का विरोध नहीं है। लेकिन मराठा को ओबीसी आरक्षण व कुनबी जाति प्रमाणपत्र नहीं देना चाहिए। इसके अलावा ओबीसी कल्याण की विविध मांगों सहित 14 प्रमुख मांगे की गई थी। मंगलवार को मराठा आंदोलन समाप्त हो गया। उसके बाद ओबीसी महासंघ की ओर से कहा गया था कि सरकार के प्रतिनिधि के आने पर अनशन समाप्ति के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। गुुरुवार को मंत्री अतुल सावे के साथ विधानपरिषद सदस्य परिणय फुके, विधायक चरणसिंह ठाकुर, विधायक प्रवीण दटके, पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ.विकास महात्मे, महाज्योति के व्यवस्थापकीय संचालक मिलिंग नारिंगे, प्रादेशिक उपसंचालक अन्य मागास बहुजन कल्याण विभाग नागपुर विजय वाकुडकर उपस्थित थे।
डॉ.तायवाडे ने मांगों के संबंध में निवेदन पढ़ा। उसके बाद मंत्री सावे ने 12 मांग मंजूर करने का प्रस्ताव पढ़ा व 2 मांगों को मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए प्रस्तावित किया। मंत्री सावे के आश्वासन के बाद अनशन समाप्ति की घोषणा की गई। ओबीसी विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम में 100 प्रतिशत छात्रवृति लागू करने व अतिवृष्टि से फसल नुकसान पर किसानाें को मुआवजा देने की मांग मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए प्रस्तावित की गई है। अनशन समाप्ति के समय अशोक जीवतोडे, शेषराव येलेकर, शरद वानखडे, परमेश्वर राऊत, नाना झोडे, विनोद इंगोले, हरिभाऊ बनाईत, श्रीकांत मसमारे, रीतेश कडव, नीलेश कोडे, ऋषभ राऊत, गणेश चौकसे, निखिल भुते, खुशाल शेंडे, सुरेश कोंगे, अविनाश घागरे, गणेश गडेकर, ऋतिका डाफ, सुनील शिंदे, ॲड घनश्याम मांगे, मनीष फुके, अविनाश पाल , तुलसीदास भुरसे सहित अन्य उपस्थित थे।
Created On :   4 Sept 2025 8:17 PM IST