Nagpur News: इमारत निर्माणकार्य की मिट्टी से हो रही दुर्घटना ,ठेका एजेंसी से अधूरी सफाई

इमारत निर्माणकार्य की मिट्टी से हो रही दुर्घटना ,ठेका एजेंसी से अधूरी सफाई
  • मेडिकल के समीप के रास्तों पर मिट्‌टी के ढेर जमा
  • आए दिन चोटिल हो रहें आने-जाने वाले

Nagpur News मेडिकल कालेज और अस्पताल के भीतर इमारतों के निर्माणकार्य की मिट्‌टी से रास्तों के किनारे ढेर जमा हो गए है। पिछले कुछ दिनाें से खुले ट्रक से रास्ते पर आवाजाही में मिट्‌टी गिरने से रास्तों पर दुर्घटना की संभावना बन गई थी। मिट्‌टी पर वाहनों के फिसलने से नागरिकों और वाहनचालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। लोकनिर्माण विभाग के निर्देश पर ठेका एजेंसी से रास्तों की सफाई की गई, लेकिन डिवाइडर के समीप मिट्‌टी के ढेर होने से बरसाती पानी से रास्तों पर दुर्घटना की संभावना बन रही है। ऐेसे में अब एक बार फिर से लोकनिर्माण विभाग से ठेका एजेंसी सादिक एंड कंपनी को पूरी सफाई करने का आदेश दिया गया है।

पिछले करीब दो माह से मेडिकल कालेज परिसर में प्रस्तावित इमारतों के निर्माणकार्य के लिए खुदाई की जा रही है। इस मिट़टी को 70 ट्रकों में भरकर बगैर ढंके टीबी वार्ड में डाला गया है। ट्रकों की आवाजाही में लगतार रास्ते पर मिट्‌टी गिरने से वाहनचालक फिसलकर दुघर्टना का शिकार हो रहे है। लोकनिर्माण विभाग के निर्देश पर आधी अधूरी सफाई हुई थी, लेकिन डिवाइडरों के समीप मिट्‌टी के ढेर लगे हुए है। कड़ी धूप निकलने पर मिट्‌टी के सूखने से धूल वातावरण में फैल रही है। ऐसे में एक बार फिर से लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने रास्तों की पूरी सफाई करने का आदेश दिया है।

निर्माणकार्य अब मुसीबत का सबब : लोकनिर्माण विभाग के मेडिकल इंटीग्रेटेड शाखा से मेडिकल कालेज और अस्पताल परिसर में विविध इमारतों का 450 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणकार्य हो रहा है। इसमें 120 बेड क्षमता पीजी होस्टल, 400 बेड क्षमता के गर्ल्स होस्टेल, के साथ ही 80 बेड के पेईंग वार्ड का समावेश है। इसके अलावा अस्पताल और कालेज परिसर में इमारतों के नवीनकरण और नर्सिंग कालेज की इमारत और पार्किग प्लाजा का निर्माणकार्य हो रहा है। इन कामों की जिम्मेदारी सादिक एंड कंपनी को दी गई है। इस कंपनी से पार्किग प्लाजा समेत अन्य इमारतों की बुनियादी को तैयार करने के लिए खुदाई कर मिट्‌टी को निकाला है। पिछले 1 माह से करीब 70 ट्रक में भरकर मिट्‌टी को टीबी वार्ड के खुले मैदान में रखा गया। अब मिट्‌टी को वापस ट्रकों में भरकर इमारतों के भतर समतल करने के लिए लाया जा रहा है।

ठेका एजेंसी को पूरी सफाई का निर्देश : मेडिकल कालेज परिसर से टीबी वार्ड में मिट्‌टी की आवाजाही में रास्ता खराब हुआ है। इस मामले में ठेका एजेंसी को सफाई का निर्देश दिया था, जिसके बाद रास्ते की सफाई की गई है। हालांकि डिवाइडर के समीप अब भी मिट्‌टी के ढेर होने की जानकारी मिली है। ऐसे में ठेका एजेंसी को पूरी सफाई करने का निर्देश दिया गया है। -भरत मेश्राम, उप अभियंता, इंटीग्रेटेड मेडिकल विभाग,


Created On :   5 Sept 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story