Satna News: गोली मारकर युवक की हत्या के ४ आरोपी भेजे गए जेल, एक फरार

गोली मारकर युवक की हत्या के ४ आरोपी भेजे गए जेल, एक फरार
  • गोली मारकर युवक की हत्या के ४ आरोपी भेजे गए जेल
  • एक हुआ फरार

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत बिरला रोड पर मामूली विवाद के दौरान सत्यम पिता पुष्पेन्द्र शुक्ला 16 वर्ष, निवासी देवरा थाना कोटर की हत्या के मामले में पुलिस ने २४ घंटे के अंदर ही ४ आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। आरोपियों में वेद प्रकाश मिश्रा उर्फ वेद उर्फ हर्ष पिता रविकांत मिश्रा (21) निवासी हनुमान नगर नईबस्ती, सचिन पाल पिता सौखीलाल पाल (24) निवासी शिव कॉलोनी सिद्धार्थ नगर, अर्पित तिवारी उर्फ अमन पिता भूपेंद्र्र तिवारी (19) निवासी करही कला थाना कोटर, हाल एफ -53 बिरला कॉलोनी और मान सिंह उर्फ बेटू सिंगरौल पिता उदयभान सिंह (22) वर्ष निवासी ग्राम खारा कुम्हरा, थाना सेमरिया जिला रीवा हाल सिद्धार्थ नगर थाना कोलगवां के नाम शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से १२ बोर और ३१५ बोर के २ कट्टा और दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में आयुष द्विवेदी उर्फ बेटू किंग अभी फरार है।

ये है घटनाक्रम

थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि सूर्यप्रताप पिता स्वर्गीय रमेश सिंह ४ सितंबर को अपरान्ह ३.३० बजे दोस्त आदित्य के साथ एफसीआई गोदाम के पास चाय पीकर बस स्टैंड की तरफ जाने के लिए जैसे ही बाइक पर बैठा तभी पुराने दोस्त वेद मिश्रा, आयुष द्विवेदी उर्फ बेटू किंग, अर्पित तिवारी, सचिन पाल, बेटू सिंगरौल और सत्यम शुक्ला आ गए। वेद मिश्रा ने सूर्यप्रताप को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया। आयुष ने मोबाइल छीन लिया। सूर्यप्रताप ने आपत्ति जताते हुए फोन वापस करने के लिए कहा तो आरोपी वेद ने कट्टे से फायर कर दिया। सूर्यप्रताप ने नीचे झुककर जान बचाई। उधर गोली चलते ही सत्यम ने नाराजगी जताते हुए कट्टा वापस रखने के लिए कहा तो बाकी साथी उस पर ही भडक़ गए और आरोपी सचिन ने सत्यम के सीने में गोली मार दिया। सत्यम जमीन में गिर गया। इसके बाद पांचों आरोपी उसे बिरला हॉस्पिटल के गेट पर छोडक़र भाग निकले थे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

Created On :   6 Sept 2025 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story