- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- महिला के कत्ल की गुत्थी सुलझाने के...
महिला के कत्ल की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस, गिरफ्त में आया एक आरोपी, दूसरा भी रडार पर

- महिला के कत्ल की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस
- गिरफ्त में आया एक आरोपी, दूसरा भी रडार पर
Satna News: मैहर कस्बे के महाराजा नगर में 45 वर्षीय अनीता पति स्वर्गीय प्रकाश चौधरी की हत्या कर लाश को उसके घर के अंदर ही लोहे के ट्रंक में छिपाने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस आज पर्दाफाश कर सकती है। इस हत्याकांड के सामने आने के बाद से ही परंपरागत और तकनीकी माध्यमों से सुराग जुटाने में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों को चिन्हित किया, जिनमें से एक मृतिका के रिश्ते का जीजा और दूसरा उसका करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। पुलिस ने लाश मिलने के चौबीस घंटे बाद ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी निशानदेही पर महिला के घर से चुराए गए आभूषण समेत कीमती सामान बरामद किया गया। वहीं दूसरे आरोपी के भी हाथ लगने की खबर है।
नीले ट्रंक के अंदर मिली थी लाश ---
गौरतलब है कि 27 अगस्त के बाद से अनीता को किसी ने नहीं देखा और न ही किसी से उसका संपर्क हुआ। इस बात से परेशान भाई संतोष ने 31 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई और कुछ गड़बड़ लगने पर घर का ताला तोडक़र अंदर घुसा तो नीले ट्रंक में बहन की लाश मिली, वहीं कमरों में संघर्ष के निशान भी पाए गए। पोस्टमार्टम में सिर पर चोट पहुंचाने के साथ गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी। इन्हीं तथ्यों को देखते हुए हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस तेजी से जांच-पड़ताल कर रही थी।
Created On :   3 Sept 2025 12:59 PM IST