Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के बूड़ा हार में आकाशीय बिजली गिरने से 5 घायल

  • आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से पांचों लोग बुरी तरह झुलस गए।
  • ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत उचेहरा अस्पताल ले आए।

Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के बूड़ा हार में आकाशीय बिजली गिरने से 5 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि खोह निवासी किसान शोभनाथ पुत्र मंगलदीन केवट 45 वर्ष ने बूड़ा हार स्थित खेत में लगी सब्जी तोडऩे के लिए रविवार दोपहर को धनिया गांव के बेटामन पुत्र जगजाहिर सिंह 38 वर्ष, कौशिल्या पति राजमन सिंह 45 वर्ष, रामप्यारी पति बिहारी सिंह 55 वर्ष और बिसराता बाई पति रघुराज सिंह 40 वर्ष को बुलाया था।

शाम तकरीबन 5 बजे जब खेत मालिक और मजदूर सब्जियां तोडक़र एकत्र कर रहे थे, तभी अचानक गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से पांचों लोग बुरी तरह झुलस गए।

घटना की जानकारी लगते ही सरपंच रामभजन प्रजापति मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत उचेहरा अस्पताल ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते बेटामन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Created On :   1 Sept 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story