Satna News: विवाद के बीच बदमाश ने नाबालिग दोस्त को ही मार दी गोली, मौत, 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज, अब तक 3 गिरफ्तार

विवाद के बीच बदमाश ने नाबालिग दोस्त को ही मार दी गोली, मौत, 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज, अब तक 3 गिरफ्तार
  • विवाद के बीच बदमाश ने नाबालिग दोस्त को ही मार दी गोली, मौत
  • 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज, अब तक 3 गिरफ्तार

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत बिरला रोड पर मामूली विवाद के दौरान आदतन बदमाश ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी, जिसकी रीवा ले जाते समय मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घटना सामने आते ही अपराध दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि सूर्यप्रताप पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह 21 वर्ष, निवासी एकलव्य नगर, गुरुवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 3 बजे बाइक लेकर घर से निकला और एफसीआई गोदाम के पास एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुक गया, तभी पूर्व परिचित वेद मिश्रा और उसके दोस्त सचिन पाल, आयुष द्विवेदी, बेटू सिंगरौल, अर्पित तिवारी और सत्यम पुत्र पुष्पेन्द्र शुक्ला 16 वर्ष, निवासी देवरा थाना कोटर, भी दो बाइकों पर वहां आ गए। दुकान पर आरोपी वेद ने सूर्यप्रताप को देखते ही खरीखोटी सुनाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया, जबकि आयुष ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस बात पर युवक ने आपत्ति जताते हुए फोन वापस करने के लिए कहा तो आरोपी वेद ने कट्टे से फायर कर दिया। इस दौरान सूर्यप्रताप ने समय रहते नीचे झुककर खुद को बचा लिया। उधर गोली चलते ही सत्यम ने नाराजगी जताते हुए कट्टा वापस रखने के लिए कहा तो बाकी साथी उस पर ही भडक़ गए और गाली-गलौज करने लगे। इसी बीच आरोपी सचिन ने कट्टा तान कर नाबालिग सत्यम पर फायर झोंक दिया, जिससे सीने पर गोली लगते ही वह जमीन में गिर गया। यह घटना होते ही पांचों युवक उसे उठाकर बिरला हॉस्पिटल ले गए, मगर गेट पर ही छोडक़र भाग निकले।

रीवा के रास्ते में थमीं सांसें -

नाबालिग को लहूलुहान देखकर हॉस्पिटल के स्टॉफ ने उसे संभाला और पुलिस को सूचना देते हुए उपचार प्रारंभ किया, लेकिन हालत बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में पीडि़त को रीवा रेफर कर दिया गया। इस बीच खबर लगते ही पीडि़त सत्यम के परिजन भी हॉस्पिटल आ गए और एंबुलेंस में उसके साथ ही संजय गांधी हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए, मगर रास्ते में ही नाबालिग की सांसें थम गईं। एसजीएमएच पहुंचने पर डॉक्टर ने देखते ही सत्यम को मृत घोषित कर दिया।

5 के खिलाफ अपराध दर्ज -

इस बीच घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सूर्यप्रताप और मौके पर मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ करने के साथ घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपी वेद मिश्रा, सचिन पाल, अंकित तिवारी, आयुष द्विवेदी और बेटू सिंगरौल के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। समाचार लिखे जाने तक आरोपी वेद, सचिन और अर्पित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व से आम्र्स एक्ट, फायरिंग और गुंडागर्दी के कई अपराध शहर के थानों में दर्ज हैं, तीनों जमानत पर जेल से बाहर हैं।

Created On :   5 Sept 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story