- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले में अब तक 25 हजार 821 मीट्रिक...
Panna News: जिले में अब तक 25 हजार 821 मीट्रिक टन उर्वरकों का किया गया है वितरण

- जिले में अब तक 25 हजार 821 मीट्रिक टन उर्वरकों का किया गया है वितरण
- छतरपुर एवं झुकेही रैक प्वाइंट से प्राप्त होगी 1000 मीट्रिक टन यूरिया
Panna News: जिला प्रशासन द्वारा पन्ना जिले में निरंतर रूप से उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ए.पी. सुमन ने जानकारी देते हुए बताया है कि ०3 सितम्बर 2025 तक जिले में सहकारी समितियों एवं विपणन संघ के माध्यम से कुल 25 हजार 821 मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है। इनमें सहकारी समिति के माध्यम से यूरिया का 2204.17 मीट्रिक टन, डीएपी का 288.40 मीट्रिक टन एवं कॉम्प्लेक्स उर्वरक का 2302.8 मीट्रिक टन वितरण हुआ है जबकि विपणन संघ के माध्यम से यूरिया का 11715 मीट्रिक टन, डीएपी का 2346 मीट्रिक टन एवं कॉम्प्लेक्स खाद का 6959 मीट्रिक टन वितरण किया जा चुका है। इस क्रम में सहकारी समितियों के माध्यम से 5614 लीटर नैनो यूरिया, 5443 लीटर नैनो डीएपी एवं 1017 लीटर सागरिका तथा विपणन संघ के माध्यम से नैनो यूरिया का 974 लीटर एवं नैनो डीएपी का 533 लीटर वितरण कराया गया है।
बताया गया है कि जिले में खाद का भण्डारण व वितरण विपणन संघ के माध्यम से प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में किया जाता है। तत्पश्चात प्राथमिक सहकारी समिति के माध्यम से इसे किसानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है। गुनौर के डबल लॉक केन्द्र एवं वितरण केन्द्र में 29 मीट्रिक टन यूरियाए 119 मीट्रिक टन डीएपी एवं 160 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। इसी तरह देवेन्द्रनगर के जवाहर विपणन संघ में 71.65 मीट्रिक टन यूरिया एवं 20 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है। वर्तमान में सुचारू रूप से खाद वितरण के लिए टोकन सिस्टम की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराई गई है और जिले में निरंतर रूप से खाद की आपूर्ति हो रही है। आज सतना रैक प्वाइंट से 400 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है जबकि आज ०4 सितम्बर को छतरपुर रैक प्वाइंट से 350 मीट्रिक टन यूरिया एवं झुकेही रैक प्वाइंट से 650 मीट्रिक टन यूरिया विपणन संघ को प्राप्त होगी।
Created On :   4 Sept 2025 2:38 PM IST