Panna News: सरपंच, सचिव व उपयंत्री के खिलाफ ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग, फर्जी बिल बाउचर से किया भुगतान

सरपंच, सचिव व उपयंत्री के खिलाफ ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग, फर्जी बिल बाउचर से किया भुगतान
  • सरपंच, सचिव व उपयंत्री के खिलाफ ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
  • फर्जी बिल बाउचर से किया भुगतान

Panna News: पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर अधूरे निर्माण कार्य करवा कर फर्जी बिल बाउचरों से भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं। आवेदकगण मनोज त्रिपाठी, अरविंद सिंह, रामअवतार पटेल सभी निवासी ग्राम बोदा ने 2 सितंबर 2025 को पन्ना कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर बताया है कि पंचायत में अधिकांश निर्माण कार्य अधूरे पडे हैं लेकिन सम्पूर्ण राशि फर्जी बिल लगाकर निकाल ली गई है। पंचायत भवन की मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत की गयी थी लेकिन मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया।

नाली की सफाई हेतु स्वीकृत राशि का उपयोग नाली निर्माण में नहीं किया गया। रमेश पटेल के घर से तालाब तक नाली की स्वीकृत राशि से कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत में कई कार्य कराये गये हैं जो आज भी अधूरे पड़े हुए है व घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया गया है जबकि सभी स्वीकत कार्यों के फर्जी डिमांड व बिल लगाकर राशि का आहरण कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत बोदा जनपद पंचायत पवई में पंचायत द्वारा सरपंच, सचिव व सहायक सचिव द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की मौके पर जाँच करवा कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Created On :   4 Sept 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story