Beed News: पेड़ से लटका मिला 3 साल की मासूम का शव, कुछ दिन पहले पिता भी फदें पर मिला था लटका

पेड़ से लटका मिला 3 साल की मासूम का शव, कुछ दिन पहले पिता भी फदें पर मिला था लटका
  • 3 साल की मासूम बच्ची का शव पेड़ से लटका मिला
  • बच्ची के पिता जयराम बोराडे का शव भी फंदे से लटका हुआ मिला था
  • बेटी का शव उसी इलाके में पेड़ पर फंदे से झूलता मिला

Beed News. इमामपुर रोड इलाके में सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। जहां 3 साल की मासूम बच्ची का शव पेड़ से लटका मिला। गौर करने वाली बात यह है कि दो दिन पहले इसी बच्ची के पिता जयराम बोराडे का शव भी फंदे से लटका हुआ मिला था। अब बेटी का शव उसी इलाके में पेड़ पर फंदे से झूलता मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जैसे ही लोगों ने बच्ची को फंदे से लटका देखा, मौके पर भारी भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बीड ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले जब पिता का शव मिला था, तभी बच्ची भी घर से लापता बताई गई थी। लगातार तलाश जारी थी, लेकिन अब उसकी भी लाश पेड़ से लटकी मिली है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों मौतों के पीछे के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश की जा रही है।

Created On :   11 Sept 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story