- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का...
स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन, राज्य पुरस्कार पूर्व शिविर का हुआ आयोजन
डि़जिटल डेस्क, गोंदिया। भारत स्काऊट गाइड कार्यालय गोंदिया व जिला परिषद कनिष्ठ महाविद्यालय वड़ेगांव के संयुक्त तत्वावधान में राज्य पुरस्कार के लिए पूर्वाभ्यास (चाचणी) शिविर का आयोजन जिप कनिष्ठ महाविद्यालय वड़ेगांव मंे प्राचार्य एस.पी. ठाकरे की अध्यक्षता में हाल ही में किया गया। प्रमख अतिथि के रूप में सिद्धार्थ कनिष्ठ महाविद्यालय ठाणेगांव के प्राचार्य बी.एम. मालदे, पत्रकार संघ के सचिव विजय आर. खोब्रागडे, वी.एस. भगत, चेतन ब्राह्मणकर, सुभाष तपासे, नरेंद्र कोचे प्रमुखता से उपस्थित थे। इस समय प्राचार्य एस.पी. ठाकने ने स्काऊट गाइड के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। मालदे ने राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए की जानेवाली तैयारी काे लेकर जानकारी दी। राज्यस्तरीय पूर्वाभ्यास परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में शर्वरी विज अलोने, कुमकुम मनोज वैद्य, यामिनी घाशीराम पटले, पूजा ईश्वरदयाल बोपचे, शुभांगी रमेश मेश्राम, सिमरन शैलेंद्र शेडगे, प्रियांशी अनिल कठाने, अंजलि हेमंत शहारे, निकिता डीलेश कटरे, खुशी प्रमोद कोटांगले, दीपाली सुरेश रहांगडाले, कामिनी देवानंद कोटांगले, तृप्ति रूपचंद नेवारे, रूपाली हेमराज शेंदरे, वैष्णवी भक्तराज शेंडे, दिशा दिनेश नागपुरे, मयूर हेमराज गौतम, मुकुल हीरालाल गौतम, चेतन दीपक पारधी, गौरव मधुकर मेश्राम, सिद्धार्थ प्रभु केकडे, रविशंकर गोकुलदास तिबडे, आदित्य राधेश्याम पटले, महेश मुकेश अंबुले, आर्यन विनोदकुमार गोस्वामी, प्रियांशु रूपेश टेंभेकर, अमन शैलेश रंगारी का समावेश है।
Created On :   17 Feb 2022 7:11 PM IST