स्कूल कनेक्ट कार्यक्रम के संबंध में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

Guidance of students regarding school connect program
स्कूल कनेक्ट कार्यक्रम के संबंध में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
गोंदिया  स्कूल कनेक्ट कार्यक्रम के संबंध में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शाला महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए पॉलिटेक्निक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पॉलिटेक्निक की ओर विद्यार्थियों का रूझान बढ़े एवं इसके माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थी पॉलिटेक्निक में प्रवेश ले इस उद्देश्य से स्कूल कनेक्ट कार्यक्रम के विषय में व्यापक जनजागृति की जानी चाहिए। यह आह्वान शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डा. सी.डी. गोडघाटे ने 28 जून को गोंदिया, तिरोड़ा एवं गोरेगांव तहसीलों के शिक्षकों की ऑनलाइन पद्धति से आयोजित बैठक में किया। महाराष्ट्र राज्य तांत्रिक शिक्षण मंडल की ओर से शुरू किए गए स्कूल कनेक्ट उपक्रम में जिले की 177 शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी शालाओं को सम्मिलित किया गया था। 10वीं के बाद करियर के अनेक पर्याय विद्यार्थियों के समक्ष रहते हैं। जिनमें से पॉलिटेक्निक यह भी एक उत्तम पर्याय है एवं इस क्षेत्र में करियर बनाने के दौरान नौकरी के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक की शिक्षा में अंतर के विषय में भी जानकारी दी। गोंदिया शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिलहाल 6 शाखाओं में शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने यहां लगने वाले शैक्षणिक शुल्क के विषय में भी जानकारी दी। शासकीय पॉलिटेक्निक गोंदिया के इलेक्ट्राॅनिक एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी विभाग के विभाग प्रमुख एवं स्कूल कनेक्ट उपक्रम के समन्वयक प्रशांत शर्मा ने अभियांत्रिकी डिप्लोमा के बाद भविष्य में कहां-कहां रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते है इसके विषय में भी उन्होंने बताया। शालाओं में प्रकल्प प्रदर्शन, विज्ञान प्रदर्शन, कोडिंग, ड्रोन, रोबोटिक्स एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विषयों पर प्रदर्शन आयोजित करने का आह्वान भी उन्होंने किया। 

Created On :   29 Jun 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story