आदतन लुटेरे निकले युवक, जेल से छूटते ही करने लगे वारदात

Habitual robbers turned out to be youths, started committing crimes as soon as they were released from jail
आदतन लुटेरे निकले युवक, जेल से छूटते ही करने लगे वारदात
आदतन लुटेरे निकले युवक, जेल से छूटते ही करने लगे वारदात

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल पुलिस ने मोबाइल लूटकर भागने वाले जिन तीन लुटेरों को पकड़ा है वे आदतन लुटेरे निकले। जेल से छूटते ही उन्होंने लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। तीनों के खिलाफ अधारताल एवं गोहलपुर थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातें दर्ज हैं। पकड़े गए युवकों में मो. शहनवाज, अकील उर्फ सलमान एवं मो. फिरोज उर्फ मोंटी शामिल हैं। उक्त सभी आरोपी हनुमानताल मोहरिया क्षेत्र के रहने वाले हैं।   इनका मास्टर माइंड मोंटी ही है। शहनवाज तो हाल ही में जेल से छूट कर आया था और बाकी के भी जेल से छूटने के बाद वारदात करने में लग गए थे।  इनसे चोरी का मोबाइल, स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 20 एनएन 5422 एवं स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसएस 4102 बरामद की गई हैं। इन्होंने मदन महल शिवाजी चौक के पास शैलेन्द्र तिवारी से 11 जून को दस हजार रुपये कीमत का मोबाइल लूट लिया था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इन मामलों मेें आरोपियों को पकडऩे के लिए टीआई नीरज वर्मा को निर्देशित किया था। टीआई एसआई मंजूषा धुर्वे, सीएल पटेल, कैलाश पटेल, श्याम सुंदर तिवारी, शुभम पटेल, हेमराज, आर अरविंद, मानवेंद्र िसंह, राजेश अग्निहोत्री, पूनम देवी, आकांक्षा बघेल के दल ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जानकारी हासिल कर आरोपियों को दबोच लिया।

 

Created On :   15 Jun 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story