नहीं चलेगी हीलाहवाली, अधिकारियों की परखेंगे परफार्मेंश

Healahwali will not work, will test the performance of the officers
नहीं चलेगी हीलाहवाली, अधिकारियों की परखेंगे परफार्मेंश
शहडोल नहीं चलेगी हीलाहवाली, अधिकारियों की परखेंगे परफार्मेंश

डिजिटल डेस्क ,शहडोल ।ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक कर ऊर्जा विभाग के अमलें को निर्देशित किया कि अब ऊर्जा के कार्यों में हीलाहवाली नहीं चल पाएगी। सभी लोंगो का परफारमेंस देखा जाएगा और उनके कार्यों के हिसाब से परख की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत के पोल गाडऩे से पहले संबंधित अधिकारी स्थल पर जाकर परीक्षण जरूर करें, जिससे अनावश्यक समय व खर्च बचाया जा सकें। उन्हें बार-बार ईधर-ऊधर शिफ्ट नही करना पडे। बैठक में जिले व कन्जूमरों की जानकारी ली तथा एपीएल एवं पीपीएल कन्जूमरों सहित टेंपरेरी अनलिगल कनेक्शनों की स्थल पर जाकर जांच करने मीटरों की रिडिंग की जानकारी इत्यादि भी ली। बैठक में 11 केव्ही एवं 33 केव्ही फिडरों की समीक्षा करते हुए सभी फीडरों को सक्रिय करने के निर्देश देते हुए फीडर सेंप्रेशन सर्वें की भी जानकारी ली। बैठक में डीबीटी स्टेट्स, कन्जूमरों की आधार शिडिंग एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करने सहित सर्किलवाइज इनपुट एनर्जी एवं बिलिंग एवं डेटा वैलुएशन की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित कि डीबीटी में अधिकांश मोबाइल नम्बर स्थल पर जाकर सही ढंग से नही अंकित किये गए इसके साथ ही बिजलेंश की रिकवरी का कार्य भी संभाग में नगण्य पाया गया। बैठक में अन्य विभागीय कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्रियों से जानकारियां ली गई। बैठक में ऊर्जा विभाग के एमडी, संभागीय अधीक्षण यंत्री सहित कार्यपालन यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी, जूनियर इंजीनियर के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   19 Feb 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story