- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- तेज रफ्तार ट्रक ने चार बिजली पोल को...
तेज रफ्तार ट्रक ने चार बिजली पोल को मारी टक्कर - मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव | तेज रफ्तार ट्रक चालक ने प्रवेश बंद होनेवाले परिसर से लापहरवाई तथा शराब पीकर ट्रक चालक चार इलेक्ट्रिक पोल को टक्कर दी, यह घटना नांदूरा मार्ग पर स्थित रिलायन्स पेट्रोल पंप समिप शुक्रवार की रात घटी। मामले में पुलिस ने उक्त ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुशांत अरविंदकुमारसिंह (३८) निवासी फैजाबाद ने शुक्रवार की रात अपने कब्जे का ट्रक क्रमांक ओडी १५ एल ८५०० यह बाइपास से न लेकर जाते प्रवेश बंद होनेवाले खामगांव शहर में आया। इस समय शराब के नशे में ट्रक चलाकर उसने रिलायन्स पेट्रोल पंप समिप के रास्ते पर डिवायडर तोड़कर चार इलेक्ट्रीक पोल को टक्कर दी, जिसमें पोल गिरकर ५० हजार रूपयों का नुकसान हुआ हैं। इस बाबत प्रवीण देशमुख ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई इस शिकायत पर से पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा २७९, ४२७ भादंवी समेत धारा १८५, १९९, १७७ मोवाका तहत अपराध दर्ज किया है।
Created On :   23 May 2022 3:27 PM IST