जबलपुर में अब तक के सर्वाधिक 170 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 4 मौतें

Highest 170 new Corona infected patients found in Jabalpur, 4 deaths
जबलपुर में अब तक के सर्वाधिक 170 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 4 मौतें
जबलपुर में अब तक के सर्वाधिक 170 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 4 मौतें

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  जिले में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 170 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह संख्या संक्रमण के लगातार बढऩे की पुष्टि करने वाली है, इसके पहले 24 अगस्त को 140 नए पॉजिटिव मिलेे थे। अब संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे से एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे जिले में कोरोना का इलाज करने सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। जिले में पॉजिटिव मामले 5000 हजार के करीब पहुँचने वाले हैं, वहीं अभी तक एक भी कोविड डेडीकेटेड अस्पताल का इंतजाम नहीं होने से मेडिकल पर ही मरीजों का सर्वाधिक दबाव पड़ रहा है। निजी अस्पताल तो मरीजों की स्थिति व आर्थिक मजबूती को देखकर उन्हें भर्ती कर रहे हैं। 
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के प्रतिदिन 2000 सैंपल लेने के आदेश के बाद नए संक्रमितों को समय रहते चिन्हित करने में आसानी हो रही है। अब चिंता की बात एक्टिव केस में इजाफा होना है, मरीजों की संख्या और बढऩे पर उनको चिकित्सा मुहैया कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगा। नए मरीजों के साथ ही मौतों का आँकड़ा भी 90 पार कर गया है। गुरुवार को चार नई मौतों के बाद संख्या 91 पहुँच गई है। जिले में एक्टिव मामले भी बढ़कर 1063 हो गए हैं।

Created On :   4 Sep 2020 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story