- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाउसिंग बोर्ड का मकान हड़पकर रख...
हाउसिंग बोर्ड का मकान हड़पकर रख दिया गिरवी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल महाराजपुर स्थित सुभाष नगर निवासी एक महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से की थी। शिकायत में बताया था कि उसके पति के नाम पर हाउसिंग बोर्ड का एक मकान आवंटित हुआ था उसे जालसाज दम्पति ने फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करा लिया और फिर उस मकान को बैंक में गिरवी रखकर लोन ले लिया है। शिकायत की जाँच उपरांत ओमती थाने में जालसाज दम्पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त महिला श्रीमती गीता राजपूत उम्र 49 वर्ष द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि उसके पति स्व. रमेश सिंह राजपूत के नाम पर नवंबर 1998 में महराजपुर में हाउसिंग बोर्ड का एलआईजी मकान आवंटित हुआ था। वर्ष 2005 में पति की मौत हो गई थी, तब से लेकर आज दिनांक तक वह उस मकान में रह रही है और सम्पूर्ण किश्तें हाउसिंग बोर्ड में जमा कराई जा रही है। जनवरी 2015 में उसे पता चला कि उनके मकान को ममता झा एवं नवीन चंद झा निवासी महाराजपुर ने मिलकर फर्जीवाड़ा करते हुए पति के मरणोपरांत उन्हें जीवित बताते हुए अपने नाम कराया और फिर मकान को बैंक में गिरवी रखकर लोन ले लिया।शिकायत में फर्जीवाड़ा उजागर होने पर पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   14 March 2021 5:50 PM IST