- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP : IAS अधिकारियों के तबादले, पी...
MP : IAS अधिकारियों के तबादले, पी नरहरि बने जनसंपर्क आयुक्त
डिजिटल डेस्क,भोपाल। राज्य शासन ने बुधवार को IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। पी नरहरि को नया जनसम्पर्क आयुक्त बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार एसीएस पंचायत राधेश्याम जुलानिया एसीसएस जल संसाधन एवं चिकित्सा शिक्षा, एसीसएस संसदीय कार्य, ऊर्जा एवं आनंद विभाग इकबाल सिंह बैस एसीसएस पंचायत, विशेष आयुक्त समन्वय मप्र भवन नई दिल्ली, आईपीएस केशरी प्रमुख सचिव ऊर्जा तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष आयुक्त समन्वय मप्र भवन नई दिल्ली, प्रमुख सचिव उद्योग तथा विज्ञान एवं तकनीकी मोहम्मद सुलेमान को प्रमुख सचिव लोनिवि, उद्योग एवं प्रवासी भारतीय विभाग, प्रमुख सचिव पीएचई एवं एमडी जल निगम मनोज गोविल को प्रमुख सचिव वित्त तथा आयुक्त संस्थागत वित्त, प्रमुख सचिव लोनिवि प्रमोद अग्रवाल को प्रमुख सचिव पीएचई एवं एडी जल निगम, प्रमुख सचिव जल संसाधन पंकज अग्रवाल को प्रमुख सचिव वित्त बनाया गया है।
प्रमुख सचिव जनसम्पर्क एवं कार्यपालक संचालक एप्को एवं पुरातत्व अनुपम राजन को प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं महानिदेशक एप्को, आयुक्त पुरातत्व व प्रशासक राजधानी परियोजना भोपाल, प्रमुख सचिव वित्त अनिरुध्द मुखर्जी को प्रमुख सचिव खेल, सचिव वित्त तथा आयुक्त संस्थागत वित्त अमित राठौर को सचिव पंचायत, आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश एवं आयुक्त विमानन संदीप यादव को आयुक्त एकीकृत बाल विकास एवं पदेन संचालक अटल बिहारी बाजपेई बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन, आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश एवं आयुक्त विमानन, आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर एमके अग्रवाल को सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर तथा आयुक्त चंबल संभाग मुरैना, सचिव राजस्व एवं नियंत्रक गवर्मेन्ट प्रेस भोपाल पी नरहरि को आयुक्त जनसम्पर्क, कार्यपालक संचालक एप्को का अतिरिक्त प्रभार, उप सचिव उच्च शिक्षा मनोज खत्री को कलेक्टर पन्ना, सीईओ जिला पंचायत अलीराजपुर अनुग्रह पी को सीईओ जिला पंचायत डिण्डौरी पदस्थ किया गया है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य गौरी सिंह से प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा का, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन मलय श्रीवास्तव से महानिदेशक एप्को एवं प्रशासक राजधानी परियोजना भोपाल का, आयुक्त ग्वालियर संभाग शिव नारायण रुपला से आयुक्त चंबल संभाग तथा आयुक्त महिला सशक्तिकरण जयश्री कियावत से आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा मप्र तथा पदेन मिशन संचालक अटल बाल आरोग्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। इसी प्रकार, संयुक्त आयुक्त राजस्व राजेश कुमार कौल को नियंत्रक गवर्मेन्ट प्रेस भोपाल, अपर सचिव राजस्व एम सेलवेन्द्रन को आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर, प्रमुख सचिव नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं तकनीकी एवं एमडी इलेक्ट्रानिक विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Created On :   22 Nov 2017 8:03 PM IST