- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- टैक्स नहीं भरा तो कैनेडा की अकादमी...
टैक्स नहीं भरा तो कैनेडा की अकादमी पर होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. बिरसी एयरपोर्ट में कैनेडा अकादमी एज्युकेशन के तहत पाइलट का प्रशिक्षण दिया जाता है। बिरसी एयरपोर्ट की ओर से कैनेडा अकादमी एज्युकेशन को इमारत तैयार करने के लिए अपने स्तर पर कामठा ग्राम पंचायत की सीमा में जगह दी है। लेकिन कैनेडा अकादमी ने विगत 3 वर्षों से कामठा ग्राम पंचायत को टैक्स अदा नहीं किया है। जिस कारण कामठा ग्राम पंचायत ने इस अकादमी को टैक्स भरने का नोटिस भेज दिया है। कहा गया है कि दिए गए कालावधि में टैक्स अदा नहीं किया गया तो, ग्राम पंचायत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। गोंदिया तहसील के बिरसी ग्राम परिसर में बिरसी एयरपोर्ट संचालित है। इस एयरपोर्ट में पाइलट का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें कैनेडा अकादमी एज्युकेशन व नेशनल फ्लाइट ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट की ओर से पाइलट प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को दिया जा रहा है। देश विदेश के पाइलट इस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कैनेडा अकादमी एज्युकेशन व नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिक इन्स्टीट्यूट को बिरसी एयरपोर्ट अर्थात भारतीय विमानपतन प्राधिकरण बिरसी विमानतल की ओर से इमारत तैयार करने के लिए अपने स्तर पर जगह उपलब्ध कराई। लेकिन टैक्स कामठा ग्राम पंचायत को देना होता है। क्योंकि इमारत कामठा ग्राम पंचायत की सीमा में आती है। कैनेडा अकादमी पर वर्ष 2019-20, 2020-21 व 2021-2022 का 5 लाख 24 हजार 571 रुपए व नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिक इन्स्टिट्यूट पर 2021-22 का 39 हजार 32 रुपए है। इस प्रकार कुल 5 लाख 63 हजार 603 रुपए टैक्स बकाया होने से कामठा ग्राम पंचायत ने नोटिस जारी कर दिया है। कहा गया है कि दी गई कालावधि में टैक्स अदा नहीं किया गया तो दोनों अकादमी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
समय पर भरें टैक्स, अन्यथा होगी कार्रवाई
जी.पी. हरड़े, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत कामठा के मुताबिक कैनेडा अकादमी एज्युकेशन व नेशनल फ्लाइंट ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट पर ग्राम पंचायत का टैक्स बकाया है। जिसे भरने के लिए उनके अकादमी के कार्यालय में गए और सूचना दी कि यदि समय पर टैक्स अदा नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   4 April 2022 7:15 PM IST