मुख्यमंत्री ने कहा - उद्धव में हिम्मत होगी तो महाविकास आघाड़ी से बाहर निकलेंगे

If Uddhav has the courage, Mahavikas will come out of the Aghadi - CM
मुख्यमंत्री ने कहा - उद्धव में हिम्मत होगी तो महाविकास आघाड़ी से बाहर निकलेंगे
चुनौती मुख्यमंत्री ने कहा - उद्धव में हिम्मत होगी तो महाविकास आघाड़ी से बाहर निकलेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के खिलाफ दिए बयान से बैकफुट पर आई शिवसेना (उद्धव गुट) को सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) ने जोरदार तरीके से घेरने की रणनीति बनाई है। राहुल के अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) राज्य में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकालेगी। राज्य के हर जिले, विधानसभा क्षेत्र और तहसील स्तर पर यात्रा निकाला जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा की है। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने शिवसेना (उद्धव गुट) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव को विपक्ष के गठजोड़ महाविकास आघाड़ी से बाहर निकलने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यदि उनमें हिम्मत होगी तो वे कांग्रेस और राकांपा का साथ छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने जिनको लताड़ा था। उद्धव आज उनके साथ सत्ता और कुर्सी के लिए  गठबंधन में हैं। ऐसे में उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है? सावरकर को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) में मिलीजुली साजिश है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राहुल ने कहा है कि मैं सावरकर नहीं, गांधी हूं। लेकिन सावरकर बनने की तो राहुल की औकात भी नहीं है। सावरकर बनने के लिए त्याग और देश के प्रति प्रेम की भावना होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल विदेश में जाकर भारत की निंदा कर रहे हैं। वे विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं। विदेश में जाकर भारत की निंदा करना देशद्रोह है। दूसरी ओर सावरकर के अपमान के खिलाफ शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक बजट सत्र में चुप्पी साधे हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को एक दिन अंदमान के जेल में रहना चाहिए। जिसके बाद उन्हें पता चल जाएगा कि सावरकर को जेल में कितनी यातना सहन करनी पड़ी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्धव ने मालेगांव की सभा में कहा था कि वे सावरकर का अपमान सहन नहीं करेंगे। लेकिन उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि अपमान सहन नहीं करेंगे मतलब क्या करेंगे?

उद्धव में सत्ता को लात मारने की हिम्मत नहीं- देवेंद्र फडणवीस

जबकि उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उद्धव में सत्ता को लात मारने की हिम्मत नहीं है। इस कारण केवल उद्धव के भाषणों में सावरकर जीवित रहेंगे। फडणवीस ने कहा कि भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता राज्य के हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में राहुल के विरोध में आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही दोनों दलों की ओर से सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी। 

मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज पर सावरकर की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक और ट्वीटर प्रोफाइल पेज पर तस्वीर को बदल दिया है। मुख्यमंत्री ने फेसबुक और ट्वीटर के पेज पर सावरकर की तस्वीर लगाई है। इसके पहले मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज पर बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर लगी हुई थी। 

सावरकर पर मैं दिल्ली में राहुल से मुलाकात करूंगा- राऊत 

दूसरी ओर शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि मैं दिल्ली में जाने के बाद सावरकर के मुद्दे पर राहुल से मुलाकात करूंगा। शिवसेना की सावरकर को लेकर भूमिका स्पष्ट है। मैंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से पहले भी कहा था कि हम लोग सावरकर का अपमान नहीं करेंगे। वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी राहुल की आलोचना की गई है।  

Created On :   27 March 2023 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story