अवैध तौर पर देशी शराब रखने वाले को पकड़ा

Illegal country liquor holder caught
अवैध तौर पर देशी शराब रखने वाले को पकड़ा
खामगांव अवैध तौर पर देशी शराब रखने वाले को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, खामगांव. अवैध तौर पर देशी शराब रखने वाले एक व्यक्ति के पकड़े जाने की घटना बुधवार को स्थानीय गोपाल नगर परिसर में घटी। मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपाल नगर परिसर निवासी गणेश इंगले उम्र 48 बुधवार को शाम के समय देशी शराब लेकर जाते शिवाजी नगर पुलिस को नजर आया। पुलिस ने घाटपुरी मार्ग पर स्थित पानी के टंकी समीप पकड़कर उसके पास से देशी शराब की 17 बोतलें जब्त की। मामले में उसके खिलाफ मदाका तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   9 Dec 2022 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story