नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी का अवैध फार्म हाउस ढहाया गया

Illegal farm house accused of raping a minor girl was demolished
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी का अवैध फार्म हाउस ढहाया गया
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी का अवैध फार्म हाउस ढहाया गया

डिजिटल डेस्क सतना । नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर उर्फ समीर खान के अवैध घोषित फार्म हाउस को बुधवार को नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। नजीराबाद के पास सतना-मैहर स्टेट हाइवे पर तकरीबन 5 हजार वर्ग फीट पर निर्मित फार्म हाउस को लगभग डेढ़ घंटे के अंदर ध्वस्त कर दिया गया। फार्म हाउस में एक बेडरुम और किचन के अलावा 2 डॉग हाउस बने हुए थे। नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी अतीक मंसूरी ने फार्म हाउस के निर्माण से पहले न तो निगम से भवन अनुज्ञा प्राप्त की थी और न ही डायवर्सन कराया गया था। जांच में फार्महाउस को कम्पाउंडिंग के योग्य नहीं पाए जाने पर अंतत: उसे ध्वस्त कर दिया गया। सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ आरोपी अतीक मंसूरी 
ने इसी फार्म हाउस में कई बार दुष्कर्म  कर उसके साथ मारपीट की थी। आरोपी 18 सितंबर तक कोलगवां पुलिस की रिमांड पर है।
उधर भोपाल के फ्लैट में भी रेड, हाथ लगी चाबी
 छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर के भोपाल में कोलार रोड स्थित फ्लैट पर रेड कार्रवाई की। कोलगवां थाने के प्रभारी मोहित सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस पार्टी आरोपी को लेकर सुबह 5 बजे कोलार रोड स्थित फ्लैट पैलेस अर्चेड पहुंची। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि फ्लैट की सघन तलाशी में बैंक लॉकर की चाबी, एसबीआई की 4 और यूबीआई की एक पास बुक और रेंटल एग्रीमेंट मिला है। आरोपी अतीक उर्फ सिकंदर ने फ्लैट कुछ स्टूटेंडस को किराए पर दे रखा है। लॉकडाउन के कारण फ्लैट खाली और बंद था। सोसायटी के सचिव एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया। एसपी ने बताया कि एसआईटी जल्दी ही लॉकर खुलवाएगी। तकरीबन सवा 2 साल से नाबालिग को चंगुल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण कर रहे अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर के खिलाफ सूदखोरी, गुंडागर्दी और जालसाजी के आरोप में 3 थाना क्षेत्रों में 9 अपराध दर्ज हैं। वह पास्को की स्पेशल कोर्ट से 18 सितंबर तक कोलगवां पुलिस के पास रिमांड पर है। एसपी ने इस आरोपी के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट को एनएसए का प्रस्ताव भी भेजा है।

Created On :   17 Sep 2020 8:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story