सवा लाख रुपये की अवैध शराब व महुआ लाहन जप्त

Illegal liquor and mahua lahn worth Rs 1.25 lakh seized
सवा लाख रुपये की अवैध शराब व महुआ लाहन जप्त
सवा लाख रुपये की अवैध शराब व महुआ लाहन जप्त

डिजिटल डेस्क पन्ना । अवैध शराब  की रोकथाम के लिए  आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज  लांजी ग्राम नीलागोंदी, रिसेवाड़ा मे छापामार कार्यवाही की गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है । इस दौरान एक लाख 13 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है।
 जिले में गठित संयुक्त टीम द्वारा आब. वृत्त क्षेत्र लांजी के अन्तर्गत ग्राम नीलागोंदी में बाघ नदी के किनारे व जंगल में प्लास्टिक की 25 बोरियों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखा लगभग 1200 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 20 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई है। इसी प्रकार रिसेवाडा़ के जंगल में 04 किलोमीटर दूर पैदल गश्त करते हुए जंगल मे चार प्लास्टिक के ड्रमो में भरा 650 किलो ग्राम महुआ लाहन, दो चढ़ी  तथा 09 प्लास्टिक के जरीकेंनो में भरी 45 लीटर हाथ  कच्ची शराब बरामद की गई है। इस प्रकार तीन अलग अलग स्थानों से कुल 1850 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 65 लीटर हाथ  कच्ची शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 13 हजार रुपये है।  
महुआ लाहन का सेंम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध अड्डों पर आरोपी नहीं मिलने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत तीन  प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में  वृत्त प्रभारी लांजी आबकारी उप-निरीक्षक केशव उइके, श्रीमती माया मरावी आबकारी उप-निरीक्षक वृत्त बैहर एवं हमराह स्टाफ आब. मुख्य आरक्षक शंकर लाल बर्मन, अनाराम नारनोरे आरक्षक छिद्दी लाल झारिया, धनलाल लिल्हारे, भानु मर्सकोले, रमेश मुरकुटे, डुमार सिंह मार्को, अतर लाल उइके का सराहनीय योगदान रहा है। 
 

Created On :   25 Aug 2020 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story