- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अवैध शराब व्यवसायी को पुलिस ने...
अवैध शराब व्यवसायी को पुलिस ने दबोचा, हजारों रुपए की शराब जब्त
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस थानांतर्गत तहसील के ग्राम चुटीया में अवैध रूप से शराब बेच रहे व्यवसायी को पुलिस ने पकड़कर हजारों की कच्ची शराब को जब्त किया। यह मामला बुधवार, 6 अप्रैल को सामने आया है। आरोपी का नाम नरेश रूपलाल यादव (40) चुटीया निवासी बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार, 5 अप्रैल की रात 8 बजे के दौरान पुलिस नायक दीपक रहांगडाले, शेंडे, चौहान, बिसेन तहसील के ग्राम चुटीया परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेश यादव के घर पर छापामार कारवाई की। मौके पर तलाशी के दौरान मिटटी के मटके में 15 लीटर कच्ची शराब कीमत 1 हजार 500 रुपए जब्त की गई। फरियादी पुलिस नायक दीपक रहांगडाले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 65 (ई) महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
डीजल की कालाबाजारी
उधर तिरोड़ा पुलिस थानांतर्गत ग्राम पांजरा निवासी आरोपी अपनी मालकियत के यश पानठेला नामक दुकान में बिना किसी शासकीय अनुमति के डीजल की कालाबाजारी कर उसे बेचने के उद्देश्य से प्लास्टिक कैन में 85 लीटर डीजल एवं बिक्री की अन्य सामग्री रखा हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी के खिलाफ फरियादी सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजित जोगदंड की रिपोर्ट पर जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक पारधी कर रहे है।
Created On :   7 April 2022 7:32 PM IST