घर से बेचता था अवैध शराब , तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

Illegal liquor sold from home, accused involved in smuggling arrested
घर से बेचता था अवैध शराब , तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार
घर से बेचता था अवैध शराब , तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके घर से भारी मात्रा मेंं अवैध शाब का जखीरा बरामद किया गया । यह व्यक्ति घर से अवैध शराब बिक  करता था साथ ही आस पास के क्षेत्रों में थोक में शराब की सप्लाई करता था । 
घर पर था शराब का जखीरा
इस संबंध में थाना बरगी अन्तर्गत चौकी प्रभारी बरगी नगर उ.नि. निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज  सुबह 11 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हल्के पीले रंग की धारीदार बनियान एवं लोवर पहने खड़ा है जो अपने मकान में अवैध रूप से अधिक मात्रा मे देशी शराब रखे हुये । आरोपी ऐरीकेशन कालोनी क्वाटर दुर्गा मंदिर के सामने खडा था। सूचना पर तत्काल दबिश दी गयी मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष पुरी उर्फ अस्सू गोस्वामी उम्र  35 वर्ष निवासी बरगी नगर बताया । सूचना से अवगत कराते हुये मकान मे लगे ताले को खुलवाकर तलाशी ली गयी जो मकान के अंदर 10 कार्टूनों में 500 पाव देशी शराब कीमती 45 हजार रूपये का रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी की गयी है।  
 

Created On :   31 Oct 2019 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story