स्कॉर्पियो से पकड़ी पौने 2 लाख की अवैध शराब

Illegal liquor worth Rs. 2 lakh caught from Scorpio
स्कॉर्पियो से पकड़ी पौने 2 लाख की अवैध शराब
स्कॉर्पियो से पकड़ी पौने 2 लाख की अवैध शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कटंगी थाना क्षेत्र में सैयद बाबा की दरगाह के पास पुलिस ने घेराबंदी कर जबलपुर से जा रही एक स्कॉर्पियो को रोका और तलाशी लेते हुए उसमें रखी करीब 23 सौ पाव देशी शराब जब्त की। देशी शराब 46 कॉर्टनों में भरी  हुई थी जिसकी कीमत करीब 1 लाख 83 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर कार सवारों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 15 अगस्त की शाम 5 बजे के करीब कटंगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैयद बाबा की दरगाह के पास घेराबंदी की और जबलपुर की ओर से जा रही स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 19 टी 1781 को रोका। कार चालक ने अपना नाम दिनेश मलिक बताया वहीं उसके साथ अरविंद यादव कछपुरा गोसलपुर सवार था।  कार की पीछे वाली सीट पर 46 कॉर्टनों में अवैध शराब भरी हुई थी। जाँच करने पर करीब 23 सौ पाव देशी शराब थी जिसे कार सहित जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 


 

Created On :   17 Aug 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story