हो रही थी अवैध ढुलाई, देशी शराब जब्त

Illegal transportation was happening, country liquor was confiscated
हो रही थी अवैध ढुलाई, देशी शराब जब्त
कार्रवाई हो रही थी अवैध ढुलाई, देशी शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, खामगांव|| देशी शराब की अवैध ढुलाई करते एक व्यक्ति को पकड़ने की घटना शुक्रवार १९ नवम्बर को राष्ट्रीय महामार्ग क्र. ६ पर स्थित प्रताप धाबे के समीप घटी। मामले में उस व्यक्ति के पास से शराब की बोलतें जब्त कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय राष्ट्रीय महामार्ग ६ पर स्थित प्रताप धाबे के समीप शुक्रवार १९ नवम्बर को शाम साढ़े छह बजे के दौरान आरोपी शिवदास पुंडलिक पावसाले (३७) निवासी नागापुर देशी टैंगो की ९० मिली की २० बोतलें एवं विदेशी शराब १८० मिली की नौ बोतलें अवैध तौर पर ले जाते नजर आया। उसे हिरासत में लेकर उसके पास से एक हजार ८२५ रूपयों का माल जब्त किया है। मामले में पुकां प्रदीप वानखडे ने दी शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ६५ ई के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   22 Nov 2021 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story