- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- In Satna, innocent kids are forced to study in a shabby building
दैनिक भास्कर हिंदी: यहां दहशत में पढ़ते हैं मासूम, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क, सतना। शाला भवनों में दशहत भरे वातावरण में छात्र-छात्राएं पढ़ने और शिक्षक पढ़ाने को मजबूर हैं। भले ही प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लाख दावे किए जा रहे हों, लेकिन मप्र के सतना जिले के अलखनंदा गांव का एक प्राथमिक स्कूल आज भी शाला भवन के लिए तरस रहा है। स्कूल पहले एक पेड़ के नीचे लगती थी, लोगों को तरस आया तो एक चबूतरा बनवा दिया गया, लेकिन बारिश और गर्मी के दिनों में परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने एक किराए का बरामदा उपलब्ध करा दिया, लेकिन यह बरामदा इतना जर्जर है कि इसके नीचे पढ़ने वाले बच्चे और पढ़ाने वाला शिक्षक हर वक्त दहशत में रहता है, कि कोई बड़ा हादसा घटित न हो जाए। अधिकारियों को भी जानकारी है, लेकिन इसके बाद भी उनके द्वारा पिछले 6 वर्षों से किसी प्रकार के प्रयास ही नहीं किए गए हैं कि स्कूल की नई इमारत बन जाए और बच्चे सुरक्षित महौल में शिक्षा प्राप्त कर सकें।
पहले पेड़ के नीचे लगती थी शाला
बताया जाता है कि पहले पेड़ के नीचे से प्राथमिक शाला का शुभारंभ किया गया था। कुछ दिनों बाद यह गांव के ही एक व्यक्ति के चबूतरे में लगा और पिछले तीन साल से यह एक निजी घर के कच्चे बरामदे में लग रहा है। विद्यालय की इस दयनीय हालत को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी गरीब परिवार के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त विद्यालय की स्थापना वर्ष 2012 में की गई थी। गांव में कोई सरकारी भवन न होने की स्थिति में यह स्कूल पेड़ के नीचे लगता था। मौसम की स्थिति को देख कुछ दिनों बाद यह विद्यालय गांव के ही एक व्यक्ति के चबूतरे में लगने लगा और वर्ष 2015 से लीलावती सेन नामक महिला के घर में बने कच्चे बरामदे में लग रहा है।
हर साल घटती गई बच्चों की संख्या
जिस वक्त इस विद्यालय का शुभारंभ हुआ था, उस समय 55 विद्यार्थी पंजीकृत थे। किन्तु विद्यालय की लगातार अनदेखी एवं कर्मचारियों एवं शिक्षकों की कमी के चलते इस स्कूल का स्तर गिरता गया। कारण कि यहां तो न शौचालय की कोई व्यवस्था है और न ही शासन की अतिमहत्वाकांक्षी मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत बनाए जाने वाले भोजन की कोई व्यवस्था है। बच्चों की संख्या अब 27 है।
खाली हुए तो आते हैं शिक्षक
सिंहपुर संकुल अंतर्गत आने वाले अलखनंदा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति ही नहीं है। वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत माध्यमिक शाला जमुनिहाई से एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालय सिंहपुर से एक-एक शिक्षक तैनात किए गए हैं, जो अपनी मूल पदस्थापना स्थान से खाली होने पर ही विद्यालय पहुंचते हैं।
इनका कहना है
भवन, शौचालय एवं कर्मचारियों की कमी के बीच सुविधा एवं संसाधन के मामले में कई बार समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार किया गया। मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
एपी सिंह, संकुल प्राचार्य
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल में अज्ञात बदमाशों का हमला, महत्वपूर्ण दस्तावेज किए आग के हवाले
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्यार्थी पढ़ने और गणित में बेहतर, लेकिन उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए नहीं हैं तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल से भागे बच्चों की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने मांगी जांच रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: मीजल्स-रूबेला टीकाकरण में लापरवाह स्कूलों की मान्यता समाप्त
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मनपा के जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते है, वहां खेलती है बकरियां