वार्ड 24 में पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली को बताया पैराशूट उम्मीदवार

In Ward 24, former NAPA vice-president Praveen Sharma told Doli as parachute candidate
वार्ड 24 में पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली को बताया पैराशूट उम्मीदवार
गर्माया पैराशूट प्रत्याशी का मुद्दा, खुलकर विरोध वार्ड 24 में पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली को बताया पैराशूट उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगर पालिका शहडोल के चुनाव में पैराशूट उम्मीदवार के मुद्दे पर मतदाता अब खुलकर सामने आने लगे हैं। मतदाताओं का कहना है कि नगर पालिका का चुनाव हमारे आसपास की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में प्रत्याशी अगर दूसरे वार्ड का निवासी होगा तो समस्या बताने के लिए ही लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

खास बात यह है कि शहर में चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही अलग-अलग वार्ड में मतदाताओं के बदले रुख से राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ताजा मामला वार्ड 24 में सामने आया। यहां पैराशूट उम्मीदवार के मुद्दे पर मतदाता खुलकर सामने आए तो इस पूरे मामले पर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली ने कहा कि मैं अगर पैराशूट हूं तो बाकी क्या हवाई जहाज हैं। पैराशूट उम्मीदवार को लेकर वार्ड 19 में मतदाता पहले भी विरोध दर्ज करा चुके हैं। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार सुशील रजक सिल्लू ने कहा कि वार्डवासी पहले दिन से पैराशूट उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं। वार्ड में यह बड़ा मुद्दा है।

इन वार्डों में छाया पैराशूट उम्मीदवार का मुद्दा

वार्ड पैराशूट उम्मीदवार पार्टी वर्तमान निवास

24 प्रवीण शर्मा डोली भाजपा पेट्रोप पंप के पीछे वार्ड 25
23 अमित दुबे (गोल्डी) भाजपा ईदगाह के पास वार्ड 27
19 गोपाल रत्नम भाजपा गायत्री मंदिर के पास वार्ड 13
19 अतुल तिवारी कांग्रेस घरौला मोहल्ला वार्ड 20
11 विपुल सराफ आप पंचायती मंदिर रोड वार्ड 12

पैराशूट उम्मीदवार बड़ा मुद्दा

वार्ड 24 में निर्दलीय उम्मीदवार विनेश सिंह ने रविवार को मतदाताओं से मुलाकात की। उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि पैराशूट उम्मीदवार बड़ा मुंद्दा है। इस वार्ड में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो बाहर से आकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच हम वार्डवासियों को बता रहे हैं कि वार्ड के पुराने रहवासी होने के साथ ही यहां की हर छोटी बड़ी समस्या से पूरी तरह वाकिफ हैं।

पार्टियों ने नहीं समझा वार्ड के रहवासियों का महत्व

वार्ड क्रमांक 23 से निर्दलीय उम्मीदवार पंकज सिंह मोनू ने रविवार को वार्ड के रहवासियों से मुलाकात के दौरान कहा कि राजनैतिक पार्टियों ने वार्ड के रहवासियों का महत्व नहीं समझा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में हमारा बचपन बीता है और लोगों की मूलभूत सुविधाओं को भली भांति समझते हैं।

वार्ड में मूलभूत समस्याओं से जूझते रहे नागरिक

वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय उम्मीदवार हसीब अख्तर ने वार्डवासियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वार्ड में बीते दो दशकों के दौरान लोगोंं को मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान होना पड़ा। सडक़, स्ट्रीट लाइट, पेयजल समस्या के लिए जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनकी कोशिश होगी कि लोगों की ऐसी जरुरी समस्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े।

पैराशूट उम्मीदवार जैसी बात नहीं है। हमारे उम्मीदवारों के घर की दूरी चुनाव लडऩे वाले वार्ड से ज्यादा नहीं है। यह अलग बात है कि वार्ड का क्रमांक अलग है। हम मतदाताओं को वस्तुस्थिति से अवगत करा लेंगे।

कमल प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा

Created On :   19 Sept 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story