Shahdol News: जिला मुख्यालय से सटे गांव में तालाब सूखा, बैगा आदिवासी पानी के लिए परेशान

जिला मुख्यालय से सटे गांव में तालाब सूखा, बैगा आदिवासी पानी के लिए परेशान
  • जिला मुख्यालय से सटे गांव में तालाब सूखा
  • बैगा आदिवासी पानी के लिए परेशान

Shahdol News: जिला मुख्यालय से सटे गोरतरा ग्राम पंचायत के खजूर टोला के तेंदूआई तालाब के पूरी तरह से सूख जाने के बाद तालाब में निस्तार से प्रभावित बैगा आदिवासी परेशान हैं। बुधवार को रामखेलावन बैगा, रामलाल बैगा, समय लाल, अन्नू, प्रेमा, सुफल, पुरूषोत्म, रामवतार, राजकुमार, सौरव, भोले बैगा, सुरेश, दिनेश व राकेश बैगा सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग बीच तालाब पहुंचकर व्यवस्था के प्रति गुस्सा जताया। ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी ओर शहर से सटे तालाबों के ही हाल बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब की सफाई और भराव के इंतजाम की मांग की।

Created On :   23 May 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story