Shahdol News: नाले-नालियों के ऊपर तनी दुकानें व घर, कैसे हो साफ-सफाई

नाले-नालियों के ऊपर तनी दुकानें व घर, कैसे हो साफ-सफाई
  • अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका उदासीन रवैया बढ़ा रहा परेशानी
  • बरसात पूर्व नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई अभियान शुरु किया जाता है
  • गांधी चौक से स्टेशन रोड पर तो नालियों को खोलने की जगह तक नहीं बची है।

Shahdol News: जरा सी बारिश शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर देते हैं, खासकर गांधी चौक से लेकर बाजार एरिया में सडक़ों पर घुटनों तक पानी भर जाता है, जिसके चलते बारिश थमने के घंटों बाद भी आवागमन दिक्कतों भरा हो जाता है। इसकी वजह नाले-नालियों का जाम होना है। शहर के अधिकाशं मुख्य नालों के ऊपर दुकानें बन चुकी हैं अथवा लोगों द्वारा घरों का निर्माण कर लिया गया है।

बरसात पूर्व नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई अभियान शुरु किया जाता है, लेकिन जहां पर नालियों को ढक कर निर्माण कर लिया गया है उन स्थानों की सफाई नहीं हो पाती, और बारिश का पानी सडक़ों पर आ जाता है। हाल ही में बैमौसम की हो रही बरसात के कारण ऐसे हालात बनने लगे हैं। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बरसात के दिनों में स्थिति और विकट होगी।

इन जगहों पर हुए अतिक्रमण

शहर का हृदय स्थल गांधी चौक हर बरसात में नदी-तालाब के रूप में बदल जाता है। चौक के चारों ओर नालियों के ऊपर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ जैसा निर्माण कर लिया गया है। इससे आगे इंदिरा चौक की ओर बढऩे पर आहूजा मार्केंट, सूर्या होटल के आसपास से लेकर कांगे्रस भवन तक नालियों के ऊपर निर्माण हैं। गांधी चौक से गंज रोड पर दोनों ओर नालियों के ऊपर दुकानें व घर बने हुए हैं।

गांधी चौक से स्टेशन रोड पर तो नालियों को खोलने की जगह तक नहीं बची है। राम मंदिर से लगे शंकर टाकीज नाले की समस्या को दूर करने चौड़ीकरण कराया, परंतु नाले के ऊपर अतिक्रमण के चलते समस्या यथावत है। सबसे ज्यादा इन्हीं इलाकों में बारिश का पानी ठहरता है।

निर्माण पर नहीं लगाई जाती रोक

नागरिकों का कहना है कि नाले-नालियों के ऊपर निर्माण कोई एक-दो दिन में हो नहीं जाते। जब निर्माण कराया जाता है उस समय नगरपालिका का अमला आंखे बंद किए रहता है। शिकायत होती है अथवा समाचार पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया जाता है तब नगरपालिका सिर्फ नोटिस देकर अपने कत्र्तव्य से इतिश्री कर लेती है। यदि निर्माण के समय ही रोक लगाई जाती तो अतिक्रमण नहीं होने पाते।

Created On :   21 May 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story