- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बंद पड़े सिग्नल यातायात में बड़ी...
Shahdol News: बंद पड़े सिग्नल यातायात में बड़ी बाधा, शहर की अराजक व्यवस्था को लेकर नगरपालिका व यातायात बने उदासीन

- बंद पड़े सिग्नल यातायात में बड़ी बाधा
- शहर की अराजक व्यवस्था को लेकर नगरपालिका व यातायात बने उदासीन
Shahdol News: संभागीय मुख्यालय बनने के बनने के बाद शहर में वाहनों की संख्या बढऩे के साथ यातायात में दवाब बढ़ता जा रहा है, लेकिन उस अनुरूप व्यवस्था बनाने की दिशा में संबंधित विभागों द्वारा उदासीनता बरती जा रही है। पूर्व में शहर के मुख्य चौराहों पर इलेक्ट्रानिक सिग्नल व्यवस्था शुरु की गई थी, जो वर्तमान में ठप पड़े हुए हैं। जिसके कारण यातायात व्यवस्थी पूरी तरह आराजक हो चली है। जिसकी जहां से मर्जी आते-जाते रहते हैं। मुख्य चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी भी पूरे समय नहीं रहती है। पहले आगे निकलने की होड़ में कई बार विवाद और दुर्घटना के हालात बनने लगते हैं।
शर्त का पालन नहीं कर ही एजेंसी- सिग्नल लगाने व रखरखाव की जिम्मेदारी नगरपालिका द्वारा विज्ञापन एजेंसी को दी गई थी। सिग्नल चाले रखने की शर्त पर गैंट्री लगाने का ठेका एजेंसी को दिया गया था, लेकिन कुछ साल बाद यह शर्त अपने आप खत्म से हो गया है। राजेंद्र टाकीज तिराहा और जय स्तंभ चौक का सिग्नल कुछ सालों तक चला। गांधी चौक व इंदिरा गांधी चौक का सिग्नल तो शुरु होने के कुछ माह बाद ही बंद कर दिया गया। कहा गया कि यहां पर लेफ्ट टर्न का न होना मुसीबत बन रहा है।
एजेंसी पर फोड़ रहे ठीकरा- सिग्नल एजेंसी पर दवाब बनाने में नगरपालिका नाकाम हो रही है। उसके द्वारा कहा जा रहा है कि एजेंसी से बात की है, नोटिस भी दिया गया। लेकिन विज्ञापन लगाने का काम बंद नहीं किया गया। वहीं यातायात विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते पूरे समय हर चौक-चौराहों पर ड्यूटी लगाने में असमर्थता जताई जाती है।
Created On :   23 May 2025 4:34 PM IST