- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कमजोर मॉनिटरिंग, बांधवगढ़ से...
Shahdol News: कमजोर मॉनिटरिंग, बांधवगढ़ से हाथियों के निकलने की नहीं मिली सूचना

- भास्कर इनवेस्टिगेशन- शहडोल में वन अमला नहीं था अलर्ट
- शहडोल वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को समय रहते अलर्ट नहीं किया जा सका।
Shahdol News: गोदावल रेंज में दो जंगली हाथियों के कुचलने से तीन ग्रामीणों की मौत के बाद एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों में मूवमेंट पर नजर रखने में लापरवाही सामने आई है। दोनों हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सोमवार तडक़े संजय टाइगर रिजर्व के लिए निकले, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से इस बात की सूचना उत्तर वनमंडल शहडोल को नहीं दी गई। शहडोल वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को समय रहते अलर्ट नहीं किया जा सका।
बांधवगढ़ प्रबंधन ने पूर्व के घटनाओं से भी नहीं लिया सबक:
- 29 से 31 अक्टूबर 2024 के बीच बांधवगढ़ के सलखनिया में 10 जंगली हाथियों की मौत हो गई। विभाग ने दलील दी कि कोदो में हानिकारक फफूंद के कारण जान गई पर इस मामले में समय रहते इलाज और उनके मूवमेंट पर नजर रखने में लापरवाही परिलक्षित हुई। जिसे दबाने की कोशिशें भी हुई।
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 8 नवंबर को झुंड से अलग हुए 3 माह के हाथी के बच्चे (करभ) की भूख से मौत हो गई। विभाग के कर्मचारी यह भी पता नहीं लगा पाए कि जंगल में कोई हाथी का बच्चा अलग से विचरण कर रहा है।
बांधवगढ़ से संजय जा रहे दो हाथियों द्वारा शहडोल में तीन ग्रामीणों को मारने की सूचना मिली है। हम पता करवा रहे हैं कि इन हाथियों का मूवमेंट बांधवगढ़ में किस रेंज में था। यहां फिलहाल 60 से ज्यादा हाथी अलग-अलग रेंज में कई समूहों में हैं।
अनुपम सहाय संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
Created On :   20 May 2025 1:03 PM IST