Shahdol News: 3 करोड़ 60 लाख रूपए का गांजा मामला, 3 दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

3 करोड़ 60 लाख रूपए का गांजा मामला, 3 दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
  • 3 करोड़ 60 लाख रूपए का गांजा मामला
  • 3 दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
  • आरोपियों को पकडऩे ब्यौहारी एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित

Shahdol News: जयसिंहनगर थानाक्षेत्र के गिरूईखुर्द में जंगल किनारे खेत पर 20 मई को 3 करोड़ 60 रूपए का गांजा तो पुलिस को मिला पर आरोपी 3 दिन बाद भी पकड़ से बाहर हैं। इस बीच गुरूवार को शहर में दिनभर चर्चा इस बात की रही कि ब्यौहारी के कद्दावर नेता की संलिप्तता इस मामले में हो सकती है। जिस पर पहले भी नशे के तस्करी के आरोप लगते रहे हैं। इधर, एसपी रामजी श्रीवास्तव ने आरोपियों को पकडऩे के लिए ब्यौहारी एसडीओपी रवि कोल के नेतृत्व में टीम गठित की है। इसमें जयसिंहनगर थाना प्रभरी के साथ ही अन्य स्टॉफ को शामिल किया गया है। एसपी स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी जल्द पुलिस पकड़ में होंगे।

ट्रक से पहुंचा होगा गांजा, जंगल के रास्ते तस्करी

गिरुईखुर्द तक 121 बोरी में भरकर गांजा मिनी ट्रक से पहुंचा होगा। ऐसे में रास्ते में पडऩे वाले गांव में भी ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जानकार बताते हैं कि गांजा तस्करी के लिए तस्कर अब जंगल के रास्तों का उपयोग कर रहे हैं। इसलिए मुख्य मार्ग में आवाजाही कम हो गई है।

Created On :   23 May 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story