- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- सूखी घास में लगी आग, जली कार
सूखी घास में लगी आग, जली कार
By - Bhaskar Hindi |15 May 2022 9:33 AM IST
खामगांव सूखी घास में लगी आग, जली कार
डिजिटल डेस्क, खामगांव | घास जलने से आग लगकर पुलिस कर्मचारी की कार जलकर खाक होने की घटना शुक्रवार, १३ मई को दोपहर के समय बारादरी परिसर के पुलिस वसाहत परिसर में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां के शिवाजी नगर पुलिस थाने में कार्यरत नीलसिंह चव्हाण यह बारादरी परिसर के पुलिस वसाहत में रहते हैं। उन्होंने अपनी स्विप्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच २५ आर ४८१४ यह उसी परिसर के पुलिस कोविड सेंटर समीप खड़ी की थी। इस बीच शुक्रवार को दोपहर के समय वहां के घास को आग लगी, जिस कारण इस जगह पर खड़ी कार आग की चपेट में आई। घटनास्थल पर नप का दमकल दस्ता पहुंचने तक कार जलकर खाक हो गई थी। दमकल दस्ते ने कुछ समय में ही आग पर काबु पाया था।
Created On :   15 May 2022 3:01 PM IST
Next Story