- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- खामगांव सामान्य अस्पताल में मरीजों...
खामगांव सामान्य अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधा, शिकायतें बढ़ीं
डिजिटल डेस्क, खामगांव। स्थानीय सामान्य अस्पताल खामगांव में वैद्यकीय अधीक्षक डा. निलेश टापरे यह १० अक्तुबर से तीन दिन अवकाश पर हैं एवं उनका चार्ज आरएमओ डॉ. सोनटक्के के पास हैं। लेकिन वे कभी भी समय पर अस्पताल में आते नहीं। जिस कारण ग्रामीण परिसर के इलाज के लिए आने वाले जरूरतमंद मरीजों को असुविधा होती हैं, ऐसा आरोप नागरिकों ने किया है। जिससे इस ओर वरिष्ठ अधिकारी ने ध्यान देकर नियमित सेवा सुविधा मुहैया कराने की मांग महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवक एवं श्रमिक कामगार संगठन ने की है। सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन देने गए संगठन को अधिकारी की कुर्सी खाली दिखाई दी, तब उन्होंने अधिकारी की खाली कुर्सी को गुलदस्ता भेंट देकर निराशा जताई।
डा. सोनटक्के अपने खुद के निजी अस्पताल में ज्यादा ध्यान देते हैं। इस ओर वरिष्ठ अनदेखी करते हैं। जब कभी भी वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. टापरे अवकाश पर रहते हैं, तब निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सोनटक्के ऑफिस में उपस्थित नहीं रहते, ऐसी शिकायत भी कई बार महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवक एवं श्रमिक कामगार संगठन के जिलाध्यक्ष सूरज यादव, जिला सचिव सिद्धेश्वर निर्मल, लखन सारसर को मरीजोंव्दारा मिली थी। जिससे संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता १० अक्तुबर को दोपहर १२ बजे मरीज की मदद करने के लिए एवं ११ अक्तुबर को अस्पताल में निवासी वैद्यकीय अधिकारी को मिलने उनके कैबीन में जाने पर उन्हे वहां निवासी वैद्यकीय अधिकारी नजर नहीं आए। इस वक्त उन्हें केवल आफीस के लाईट व पंखे शुरू दिखाई दिए। वहां के कर्मचारियों से पुछताछ करने पर पता चला की डाक्टर साहब आज नहीं है। जिस कारण सूरज यादव, सिद्धेश्वर निर्मल, लखन सारसर ने निराशा व्यक्त कर ऑफिस की खाली कुर्सी को गुलदस्ता भेंट देकर गांधीगिरी से सत्कार किया। इस संदर्भ में मरीजों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठो की ओर महाराष्ट्र राज्य रुग्णसेवक एवं श्रमिक कामगार संगठनद्वारा ज्ञापन दिया गया।
Created On :   14 Oct 2022 6:46 PM IST