इंडियन ओपन राष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का समापन

Indian Open National Mixed Martial Arts Championship concludes
इंडियन ओपन राष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का समापन
मध्य प्रदेश सर्वाधिक स्वर्ण के साथ बना चैम्पियन इंडियन ओपन राष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का समापन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। तीन दिवसीय इंडियन ओपन एमएमए राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के फाइटर्स ने अपना दबदबा कायम रखते हुए सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा जमाया, वहीं तेलंगाना राज्य दूसरे स्थान पर रहा ओर छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। 

अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल राउंड में विभिन्न आयु वर्गों की 80 फाइट पुरुष और महिला वर्गों में हुई। प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मप्र लखन घनघोरिया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक रोहाणी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विनय सक्सेना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारत सिंह यादव, एमएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरीफ बापू, राष्ट्रीय महासचिव प्रसाद गायतोंडे, प्रदेश सचिव विकास शर्मा, आयोजन सचिव नागेश राव, प्राचार्य डाॅ. एसी तिवारी आदि मंचासीन रहे। संचालन दिनेश सिंह ठाकुर एवं गौरैया यादव ने किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाकोशल कॉलेज खेल अधिकारी ज्योति जुनगरेम, पीटर जॉन, गुरमीत सिंह, शैलेंद्र डेविड, संदीप यादव,किरण सेठी, फिज़ियोथेरेपिस्ट अलका मिश्रा, अजय बाथरे, सैफ खान, जीपी वैद्या, हर्षा जॉर्ज, निधि तनेज़ा, ममता पांडेय, पंखुड़ी तनेज़ा का योगदान रहा।

Created On :   7 Dec 2022 11:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story