सावन में अंत्रज के प्राचीन हेमाडपंथी शिवमंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

Influx of devotees in the ancient Hemadpanthi Shiv temple of Antraj in Sawan
सावन में अंत्रज के प्राचीन हेमाडपंथी शिवमंदिर में श्रद्धालुओं का तांता
खामगांव सावन में अंत्रज के प्राचीन हेमाडपंथी शिवमंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

डिजिटल डेस्क, खामगांव. तहसील के अंत्रज यहां सैकड़ो साल पहले हेमांडपंथी शिवमंदिर हैं। विशेष कर श्रावण माह में इस मंदिर में गांव की महिलाएं एवं नागरिक दर्शन के लिए आते हैं। श्रावण में शिवपूजन करने की प्राचीन परंपरा हैं। जिस कारण श्रावण यह शिवपूजन, उपासना, नामस्मरण, आराधना करने के लिए सब से अच्छा माना जाता हैं। जिस के चलते  श्रावण माह में महादेव के मंदिर को विशेष महत्व हैं। शिवपुराण में श्रावण माह में शिवपूजा का महत्त्व बताया गया हैं। देशभर के शिव मंदिर में श्रावण में भक्तों की भीड़ रहती हैं। श्रावण में किए जलाभिषेक, रुद्राभिषेक बहुत शुभ माना जाता हैं। महाराष्ट्र में कई  शिव मंदिर बहुत विख्यात हैं। विगत कई शतकों से यह मंदिर हैं। जिसमें एक  प्राचिन मंदिर अंत्रज यहां होने का नजर आता हैं,  अंत्रज यहां मनोहरराव महाले के खेत में  यह महादेव का मंदिर परिसर के भक्तो का श्रद्धास्थान हैं. श्रावण माह यहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं,  उसी तरह  धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी होता हैं,  श्रावण माह  हररोज एवं विशेष कर श्रावण सोमवार को शिव मंदिर में महादेव का दर्शन लेने हर गांव के श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में  अभिषेक, संकल्प किया जाता हैं।

Created On :   21 Aug 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story