- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहल - एमपी बोर्ड ने जारी की 500...
पहल - एमपी बोर्ड ने जारी की 500 क्वेश्चन्स की नई प्रश्न बैंक
प्रीबोर्ड-बोर्ड परीक्षाएँ देने वाले विद्यार्थियों को होगी आसानी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 500 प्रश्नों की नई प्रश्न बैंक जारी कर दी है। इसमें मौजूद प्रश्न बदले हुए हैं। इन्हीं प्रश्नों के आधार पर प्रीबोर्ड और बोर्ड परीक्षाएँ होंगी। वर्तमान में शहर के स्कूल कोरोना के चलते बंद हैं। हालाँकि सूत्र बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की बात भी कर रहे हैं, लेकिन आदेश न आने तक फिलहाल यही माना जा रहा है कि अपनी तय तारीख पर ही बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ आयोजित होंगी। माशिमं ने जो प्रश्न बैंक जारी की है उसे विद्यार्थियों को प्रिंट निकालकर देने कहा जा रहा है या फिर वॉट्सअप भी शिक्षक कर सकते हैं ताकि परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को पेपर हल करने में दिक्कत न आवे। बताया जा रहा है कि एक या दो विषयों की प्रश्न बैंक को छोड़कर सभी विषयों की प्रश्न बैंक जारी की जा चुकी है।
नई प्रश्न बैंक में ये हुआ बदलाव
नई प्रश्न बैंक में विद्यार्थियों को अंकों के साथ ही अध्याय के मुताबिक अलग-अलग प्रश्न मिल रहे हैं। इससे परीक्षा की तैयारियाँ करना आसान होगा। 12 अप्रैल से प्री बोर्ड होने वाली है। इधर प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में ज्यादा अंतर नहीं है। इसलिए माशिमं ने आदेश जारी किया है कि परीक्षा होने के दूसरे दिन ही कॉपियों का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों को दिखाया जाए, जिससे अपनी गलती सुधारकर छात्र बोर्ड की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकें।
Created On :   3 April 2021 3:20 PM IST