तीन-चार माह होने के बावजूद नए राशनकार्ड मिलना हुआ मुश्किल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खामगांव तीन-चार माह होने के बावजूद नए राशनकार्ड मिलना हुआ मुश्किल

डिजिटल डेस्क, खामगांव. काम में पारदर्शकता एवं गतिशिलता आए, जिसके लिए  शासकीय  विभाग ऑनलाइन की गई  है, बहुत से काम आज की स्थिति में  ऑनलाइन हुए हैं। लेकिन विभाग ऑनलाइन हुई होगी तो भी कामकाज  में आज भी गतिशिलता आने का नजर नहीं आता,  आज की  स्थिति में नए राशनकार्ड मिलने के लिए जो तीन से चार माह का समय लगता होगा तो ऑनलाइन  कार्यप्रणाली का लाभ  क्या?  ऐसा सवाल नागरिकों व्दारा उपस्थित  किया जा रहा  है।  सरकारी काम और कई माह तक  रूके, ऐसी म्हण आज भी  कायम  होने का अनुभव लगातार आता हैं। छोटे-छोटे सरकारी काम के लिए  नागरिकों को कितनी तकलिफ होती हैं, यह बताने की जरूरत नहीं।  

कामकाज ऑनलाइन  हुआ लेकिन काम करने वाले  सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के  कामचोरी आज भी बदली नहीं।  जिस के चलते  ऑनलाइन  अर्जी करने पर भी नागरिकों को शासकीय कार्यालय में चकर काटने पडते हैं।  सभी कार्यालय में  ऐसी ही स्थिति होकर यहां के आपूर्ति विभाग के लालफितशाही नागरिकों के लिए बहुत तकलिफ  दायक साबीत हो रही हैं। 

 नए राशनकार्ड मिलना बहुत मुश्किल  हुआ है, सेतू में तीन से चार माह पहले  कागजत दिए  कई नागरिकों को आज तक नए राशनकार्ड मिला नहीं, इस और वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्यान देने की जरूरत हैं।

Created On :   8 Aug 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story