- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
जबलपुर: कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव सातवें दिन 31 आवेदक चयनित

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में रविवार को आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के सातवें दिन 84 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 31 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 19 जनवरी तक उद्योग भवन कटंगा में निरंतर चलेगा। आज रविवार को निजी क्षेत्र की कुल दो कंपनियों द्वारा 84 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 31 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है।
रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर और माँ नर्मदा हेल्थ केयर जबलपुर जैसी प्रतिष्ठित और नामचीन कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन्ही कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। सोमवार 18 जनवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।