स्टेट बार कौंसिल में जबलपुर का दबदबा - 8 सदस्य चुने गए, मतगणना पूर्ण, 25 सदस्य निर्वाचित घोषित

Jabalpur dominates in State Bar Council - Counting complete, 25 members declared elected
स्टेट बार कौंसिल में जबलपुर का दबदबा - 8 सदस्य चुने गए, मतगणना पूर्ण, 25 सदस्य निर्वाचित घोषित
स्टेट बार कौंसिल में जबलपुर का दबदबा - 8 सदस्य चुने गए, मतगणना पूर्ण, 25 सदस्य निर्वाचित घोषित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेट बार कौंसिल में जबलपुर का दबदबा कायम है। कौंसिल के 25 में से 8 सदस्य जबलपुर से चुने गए हैं। इसके अलावा इंदौर से 4, ग्वालियर से 4 और भोपाल से 2 सदस्य चुने गए हैं। 17 फरवरी से शुरू हुई स्टेट बार कौंसिल की मतगणना 28 सितंबर को जाकर पूरी हो पाई है। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण कई बार मतगणना को रोका गया। अंतत: सोमवार को अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना के अंतिम दिन विजय चौधरी, राजेश व्यास और अहादुल्ला उस्मानी के सिर जीत का सेहरा बँधा। जबलपुर से अधिवक्ता मनीष दत्त, मनीष तिवारी, जगन्नाथ त्रिपाठी, आरके सिंह सैनी, अहादुल्ला उस्मानी, राधेलाल गुप्ता, मृगेन्द्र सिंह और शैलेन्द्र वर्मा गुड्डा ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा विवेक सिंह इंदौर, सुनील गुप्ता इंदौर, शिवेन्द्र उपाध्याय रीवा, रामेश्वर नीखरा गाडरवारा, प्रताप मेहता उज्जैन, हितोषी जय हार्डिया इंदौर, नरेन्द्र कुमार जैन इंदौर, अखंड प्रताप सिंह रीवा, विजय चौधरी भोपाल, राजेश कुमार व्यास भोपाल, जयप्रकाश मिश्रा ग्वालियर, रश्मि ऋतु जैन सागर, प्रेम सिंह भदौरिया ग्वालियर, दिनेश नारायण पाठक शहडोल, राजेश कुमार पांडे सागर, जितेन्द्र कुमार शर्मा ग्वालियर और राजेश कुमार शुक्ला ग्वालियर चुने गए हैं। 
15 प्रत्याशियों ने पार किया कोटा, 10 मेरिट से चुने गए - स्टेट बार कौंसिल के चुनाव में 145 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। चुनाव जीतने के लिए 1 लाख 70 हजार 838 वैल्यू मतों का कोटा निर्धारित किया गया था। इस कोटे को 15 प्रत्याशी ही पार कर पाए, शेष 10 मेरिट से चुने गए। जबलपुर से सबसे ज्यादा 542 वोट आरके सिंह सैनी,  362 मनीष दत्त और मनीष तिवारी को 361 वोट मिले। 
 

Created On :   29 Sep 2020 1:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story