- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यूपी के लुटरे एमपी में कर रहे थे...
यूपी के लुटरे एमपी में कर रहे थे लूट, चेन स्नेचिंग की चार वारदातों का जबलपुर पुलिस ने किया खुलासा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। यूपी के लुटरे एमपी में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हुई चार चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हु 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटी हुई सोने की चेन जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बतायी जा रही है बरामद की है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी के अन्य साथी वर्तमन में केंद्रीय जेल नैनी प्र्रयागराज में निरूद्ध हैं।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में हुई लूटा का खुलासा करने में कामयाबी मिली है। लूट के आरोपी अजय सिंह उर्फ नरेश पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी संग्राम कॉलोनी रघुराज नगर जिला सतना हाल निवासी गांधी नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी के अन्य साथी अर्पित उर्फ मोहन निवासी कल्याणपुर,
गौरव सिंह परमार निवासी काशीगंज, अभिषेक सिंह निवासी कानपुर और राजू निवासी जिला एटा केंद्रीय जेल नैनी प्र्रयागराज में निरूद्ध हैं।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 19 एमएक्स 9666 चिन्हित की गयी, जिसके सम्बंध मे पतासाजी की गयी तो मोटर सायकिल अजय ंिसह निवासी संग्राम कालोनी रघुराज नगर जिला सतना के नाम पर रजिस्टर्ड होना पायी गयी। तस्दीक हेतु थाना गोरखपुर एवं क्राईम ब्रांच की एक संयुक्त टीम जिला सतना भेजी गयी, पतासाजी पर अजय सिंह का इलाहबाद मे रहना मालूम पड़ा ।
सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/ अपराध गोपाल खाण्डेल के मार्गनिर्देशन में थाना गोरखपुर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम इलाहाबाद भेजी गई जहां पर उक्त मोटर सायकिल थाना कोतवाली प्रयागराज में जब्त होना पायी गयी। फुटेज एवं गाड़ी नम्बर के आधार पर आरोपी अजय का प्रोडक्शन वारंट जारी कराया जाकर अजय उर्फ नरेश सिंह को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर अजय से पूछताछ की गई जिसने करीब 3 माह पहले अपने साथीगण अर्पित उर्फ मनमोहन निवासी कल्याणपुर उ.प्र., गौरव सिंह परमार निवासी कासगंज उ.प्र., अभिषेक सिंह निवासी कानपुर उ.प्र., राजू निवासी एटा के साथ ग्वारीघाट जबलपुर के जय झूलेलाल अन्न क्षेत्र आश्रम में रूकना बताते हुये 03 मोटर सायकिल (02 अपाचे एवं 01 पल्सर) सें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राह चलते महिलाओ के गले से चेन छीनकर भाग जाना बताया।
अजय सिंह ने अपने साथी अर्पित के साथ गोरखपुर क्षेत्र में एक सोनें की चेन छीनना तथा अन्य साथियों द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में लूट की वारदात करना बताया । अजय सिंह की निशादेही पर थाना गोरखपुर क्षेत्र से लूटी गई एक सोने की चेन एवं लार्डगंज, कैंट क्षेत्र से छीनी हुई 2 चेन तथा 1 अन्य सोने की चेन जो अजय सिंह को नहीं मालूम है साथियों के द्वारा छीनी गयी है कुल 4 चेन धारा 41(1-4) जा.फौ., 392 भादवि में जब्त की गई हैं ।
उल्लेखनीय है जबलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र में घटना को अंजाम देनें के पश्चात जबलपुर पुलिस की चैतरफा नाकाबंदी को देखते हुए सभी प्रयागराज वापस भाग गये थे प्रयागराज में भी इसी तरह आपराधिक घटनाक्रम को अंजाम देते हुए अजय ंिसह, अर्पित, गौरव, अभिषेक एवं राजू पकड़े गये थे, अजय सिंह के अलावा चारों वर्तमान में केन्द्रीय नैनी जेल प्रयागराज में निरूद्ध है, कैंट एवं अन्य थानों की पुलिस मान्नीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर शीघ्र की पूछताछ करेगी।
Created On :   14 Jan 2021 5:34 PM IST